अपडेटेड 15 October 2024 at 18:11 IST

बाबर आजम के जख्म पर अश्विन ने रगड़ा नमक! पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच के बीच बोल दी बड़ी बात, लगेगी मिर्ची

कामरान गुलाम ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर बाबर आजम की वापसी की राह मुश्किल कर दी। इक बीच रविचंद्रन ने बाबर के जख्म पर नमक लगाने का काम किया।

Follow : Google News Icon  
ravichandran ashwin taunts babar azam kamran ghulam hits century
बाबर आजम और रविचंद्रन अश्विन | Image: ap

Pakistan vs England 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में कई बड़े बदलाव किए। स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा। मंगलवार को मुल्तान में दूसरा टेस्ट शुरू हुआ और पहले दिन ही एक बल्लेबाज ने ऐसा काम किया जिससे बाबर आजम को बड़ा झटका लगा होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने बाबर आजम की जगह प्लेइंग इलेवन में युवा बल्लेबाज कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) को मौका दिया। पाक कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो किया लेकिन महज 19 रन पर पाकिस्तान के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम के स्थान यानि नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे कामरान गुलाम ने शानदार बल्लेबाजी कर ना सिर्फ पाकिस्तान को संकट से निकाला बल्कि अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में शतक जड़कर सनसनी मचा दी।

बाबर के जख्म पर अश्विन ने रगड़ा नमक!

29 साल के बल्लेबाज कामरान गुलाम ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर बाबर आजम की वापसी की राह मुश्किल कर दी। जब वो बल्लेबाजी करने उतरे तो पाकिस्तान की टीम संकट में थी, लेकिन गुलाम ने अच्छी बैटिंग कर टीम को संभाला। कामरान गुलाम के शतक पर भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जो रिएक्शन दिया है वो तेजी से वायरल हो रहा है।

अश्विन ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि बाबर आजम की चर्चा हो रही थी, इस बीच कामरान गुलाम के बारे में विचार करें जो तूफान के बीच आए और शानदार शतक जड़ दिया। अश्विन के इस पोस्ट को बाबर के जख्म पर नमक रगड़ने जैसा देखा जा रहा है और फैंस खूब मजे ले रहे हैं।

Advertisement

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट

Advertisement

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में चल रहे दूसरे टेस्ट की बात करें तो शान मसूद ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 19 के स्कोर पर पाक ने दो विकेट खो दिए जिसमें कप्तान शान मसूद का विकेट भी शामिल है। पिछले टेस्ट में शतक जड़ने वाले मसूद ने इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाए। इसके बाद कामरान गुलाम और सईम अय्यूब ने अच्छी पार्ट्नर्शिप कर पाकिस्तान को संकट से निकाला। अय्यूब 77 रन बनाकर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने पहली इनिंग में 5 विकेट खोकर 255 रन बना लिए हैं। बाबर आजम के रिप्लेसमेंट कामरान गुलाम ने 224 गेंदों पर 118 रनों की कीमती पारी खेली। 

पाकिस्तान और इंग्लैंड की प्लेइंग XI

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर

इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह यूं ही नहीं बने उपकप्तान, क्या है आगे का प्लान? रोहित ने इस बयान से बढ़ाई टेंशन!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 October 2024 at 18:11 IST