अपडेटेड 2 December 2025 at 10:45 IST
IND vs SA: कुछ तो गड़बड़ है, उसे टीम में क्यों नहीं चुना जाता...नितीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर हम नितीश रेड्डी के लिए ऐसी टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं जिसमें हार्दिक पंड्या नहीं हैं तो स्क्वाड सिलेक्शन में सच में कुछ गड़बड़ है।
- खेल समाचार
- 2 min read

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले मुकाबले में 17 रनों से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली है। यह मैच रविवार को रांची में खेला गया, जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए। इसके जवाब में मेहमान टीम 332 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की इस शानदार जीत के बाद पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने टीम के चयन को लेकर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने खासकर नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर अपनी नाराजगी जताई। रेड्डी, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे डेब्यू किया था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा थे, को वनडे टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद थी। हार्दिक पांड्या की चोट के कारण उनकी गैरमौजूदगी में रेड्डी को मौका मिलना जरूरी समझा जा रहा था।
'ऐश की बात' में बोले अश्विन- टीम चयन पर पुनर्विचार करना चाहिए
हार्दिक पांड्या, एशिया कप 2025 में चोटिल हुए थे, अभी तक टीम से बाहर हैं लेकिन उनकी टी20 सीरीज में वापसी की संभावना बनी हुई है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' में कहा कि यदि पांड्या बाहर हैं और फिर भी नीतीश कुमार रेड्डी को जगह नहीं मिल पा रही, तो टीम चयन पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेड्डी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान कर सकते हैं और समय के साथ बेहतर खिलाड़ी बनेंगे।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर हम नितीश रेड्डी के लिए ऐसी टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं जिसमें हार्दिक पंड्या नहीं हैं तो स्क्वाड सिलेक्शन में सच में कुछ गड़बड़ है। नितीश को टीम में क्यों चुना गया क्योंकि वो वही दे सकते हैं जो हार्दिक पांड्या दे सकते हैं और वो समय के साथ बेहतर हो सकते हैं, लेकिन उन्हें अगर भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती है तो टीम के चुनाव को ठीक से रिव्यू करना होगा
नीतीश कुमार रेड्डी, 22 वर्षीय ऑलराउंडर, अब तक भारत के लिए 16 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें 10 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 शामिल हैं। उन्होंने कुल 513 रन बनाए हैं और 11 विकेट भी लिए हैं। रेड्डी को टेस्ट डेब्यू विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में दिलाया था, जबकि वनडे डेब्यू रोहित शर्मा के हाथों पर्थ में हुआ था।
Advertisement
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 10:45 IST