अपडेटेड 25 January 2024 at 12:02 IST

Ashwin-Jadeja की जोड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ दिया कुंबले-हरभजन का ये 'महारिकॉर्ड'

England के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे पहले टेस्ट में अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने इतिहास रच दिया। दोनों ने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Follow : Google News Icon  
ashwin and jadeja creates history
अश्विन-जडेजा ने तोड़ा कुंबले-हरभजन का रिकॉर्ड | Image: bcci

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच जारी है। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में टीम इंडिया के दो धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने 'बैजबॉल' स्टाइल में खेलना शुरू कर भारतीय फैंस को टेंशन में डाल दिया। ऐसा लगा कि उनका ये आक्रामक रवैया भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बन सकता है, लेकिन फिर वही हुआ जिसकी आदत हमें सालों से हो गई है।

अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास

अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 12वें ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई। दाएं हाथ के स्पिनर ने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को फिरकी में फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद जडेजा ने अपना जादू चलाया और नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ओली पोप को स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट किया। इसके बाद अश्विन ने एक और विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

दरअसल, अश्विन-जडेजा की जोड़ी भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी बन गई है। दोनों ने मिलकर अब तक 502 विकेट चटका दिए हैं। इस मामले में उन्होंने महान गेंदबाज अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया। कुंबले-भज्जी की जोड़ी ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में साथ में कुल 501 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में जाहिर खान और हरभजन सिंह की जोड़ी तीसरे नंबर पर है जिन्होंने साथ में 474 विकेट हासिल किए थे।

Advertisement

IND vs ENG: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (डब्ल्यू), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला, प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी के ना होने से भड़के फैंस


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 11:50 IST