अपडेटेड 6 March 2024 at 12:02 IST

IND vs ENG: अश्विन के 100वें टेस्ट में कौन बनेगा विलेन? धर्मशाला से फैंस के लिए बुरी खबर

Ashwin 100th Test: धर्मशाला में होने वाला मैच स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए बेहद खास है। वो 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं।

Follow : Google News Icon  
India off-spinner R Ashwin
India off-spinner Ravichandran Ashwin | Image: AP

IND vs ENG Ashwin 100th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मार्च से टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। धर्मशाला में होने वाला ये मुकाबला टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए बेहद खास है। तमिलनाडु के खिलाड़ी अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। भारत के लिए ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे। लेकिन इस बीच धर्मशाला से भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।

अश्विन अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन धर्मशाला का मौसम उनके इस यादगार मैच का मजा खराब कर सकता है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार 7 मार्च को धर्मशाला में दिनभर काले बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। इसके अलावा टेस्ट मैच के पांचों दिन मौसम खराब रहने की संभावना है।

अश्विन के 100वें टेस्ट पर बारिश फेरेगा पानी?

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का 500वां विकेट लिया। ये खास कारनामा करने वाले वो अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे। अब अश्विन एक और बड़ा मुकाम हासिल करने की दहलीज पर हैं। हालांकि, IMD ने जो मौसम अपडेट दी है, उसके अनुसार अश्विन के 100वें टेस्ट में बारिश बड़ी विलेन साबित हो सकती है।

अश्विन के साथ ये खिलाड़ी भी खेलेगा 100वां टेस्ट

धर्मशाला में होने वाले मैच में सिर्फ अश्विन ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बैरस्टो भी अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे। इस सीरीज में उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है और ऐसे में वो इस खास मौके पर फॉर्म में वापसी करने को बेकरार होंगे।

Advertisement

भारत और इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, डैनियल लॉरेंस, गस एटकिंसन

भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, श्रीकर भरत, देवदत्त पडिक्कल , अक्षर पटेल, मुकेश कुमार

Advertisement

इसे भी पढ़ें: टेस्ट टीम में जगह नहीं फिर रिंकू सिंह धर्मशाला में क्या कर रहे, डेब्यू करेंगे या कोई और बात?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 March 2024 at 11:49 IST