अपडेटेड 10 November 2024 at 21:40 IST

अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं आया तो पाकिस्तान उठाएगा ये कदम, दिग्गज ने दी ICC को 'धमकी'

Champions Trophy 2025: हाल ही में बीसीसीआई ने आईसीसी को साफ शब्दों में ये बात साफ कर दी है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे।

Follow : Google News Icon  
Champions Trophy
Champions Trophy | Image: AP

Champions Trophy: अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। हाल ही में बीसीसीआई ने आईसीसी को साफ शब्दों में ये बात साफ कर दी है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के इस कड़े रवैये को देखकर अब पाकिस्तान ने भी अपना रंग बदलना शुरु कर दिया है।

कुछ समय पहले तक पीसीबी भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में बुलाने के लिए तरह-तरह के ऑफर बीसीसीआई को दे रहा था लेकिन जब बीसीसीआई ने उनकी एक न सुनते हुए पाकिस्तान आने से मना कर दिया तो अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी झूठी गीदड़भभकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं अब वे आईसीसी को भी धमकी दे रहे हैं। जानें क्या है पूरा माजरा?

पूर्व दिग्गज ने दी झूठी गीदड़भभकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी को ये बात साफ कर दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी क्योंकि टीम की सिक्योरिटी की वजह से केंद्र सरकार इसकी अनुमति नहीं देगी। बीसीसीआई के इस बयान को सुनकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने झूठी गीदड़भभकी देनी शुरु कर दी।  

अगर पाकिस्तान भी कह दे कि वो नहीं खेलेगा तो...

राशिद लतीफ का कहना है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा। राशिद ने जियो न्यूज से कहा, "आईसीसी का अस्तित्व सिर्फ इसलिए है क्योंकि इसमें पाकिस्तान और भारत हैं। अगर पाकिस्तान सरकार भी भारत की तरह कह दे कि हम नहीं खेलेंगे तो आईसीसी का कोई मतलब नहीं रह जाएगा क्योंकि कोई भी मैच नहीं देखेगा।"

Advertisement

अगर भारत इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलता है तो पाकिस्तान भी... : राशिद लतीफ

आपको बता दें कि राजनीतिक और सीमा विवाद के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। राशिद लतीफ ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि,

"हम कह सकते हैं कि भारत पाकिस्तान के साथ कोई  द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलना चाहता पर आप आईसीसी के इवेंट से इंकार नहीं कर सकते क्योंकि आपने इसपर साइन किया है। अगर भारत इस बार पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा न लेकर बड़ा कदम उठाएगा। अगर ये कोई द्विपक्षीय सीरीज या एशिया कप जैसा इवेंट होता तो टीमों से पूछा जाता है कि भारत खेलना चाहता है या नहीं। ये आईसीसी का इवेंट है। 2024-2031 के चक्र पर आपने साइन किया है। ब्रॉडकास्टर्स और स्पॉन्सर्स ने टीमों को लेकर हस्ताक्षर किए हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी या वर्ल्ड कप में भाग लेंगी।"

बीसीसीआई ने पाकिस्तान का दौरा करने से किया इंकार

पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को ये बात साफ कर दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। अब ये आईसीसी पर है कि वे मेजबान देश को सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे।

Advertisement

आमतौर पर होता ये है कि किसी भी टूर्नामेंट के शुरु होने से 100 दिन पहले शेड्यूल की घोषणा हो जाती है। वहीं, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनके बोर्ड को बीसीसीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन मूल आयोजक होने के नाते ताजा घटनाक्रम के बारे में पाकिस्तान को सूचित करने का विशेषाधिकार आईसीसी का है।

ये भी पढ़ें- PAK vs AUS: कप्तान बदलते ही बदली पाक की किस्मत, ऑस्ट्रेलिया को हराकर पाकिस्तान ने रचा इतिहास | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 November 2024 at 21:40 IST