अपडेटेड 26 October 2024 at 19:11 IST

Ranji Trophy: यश राठौड़ का शतक, विदर्भ ने उत्तराखंड के खिलाफ 326 रन बनाए

यश राठौड़ के चौथे प्रथम श्रेणी शतक से गत उप विजेता विदर्भ ने उत्तराखंड के खिलाफ ग्रुप बी रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मैच में 326 रन मजबूत स्कोर बना लिया है।

Follow : Google News Icon  
ranji trophy yash rathor century vidarbha scored 326 runs against uttarakhand
यश राठौड़ के शतक से विदर्भ का मजबूत स्कोर | Image: PTI

Ranji Trophy: यश राठौड़ (135 रन) के चौथे प्रथम श्रेणी शतक से पिछले सत्र की उप विजेता विदर्भ ने शनिवार को देहरादून में उत्तराखंड के खिलाफ ग्रुप बी रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मुकाबले के शुरूआती दिन पहली पारी में 326 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

दो बार की रणजी चैंपियन विदर्भ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरूआती सत्र में 64 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। राठौड़ और दानिश मालेवार (56 रन) ने 117 रन की भागीदारी निभाकर टीम को 181 रन तक पहुंचाने में मदद की, लेकिन उत्तराखंड के बाएंं हाथ के अनुभवी स्पिनर स्वप्निल सिंह ने दानिश को आउट कर इस भागीदारी का अंत किया।

स्पिनरों ने उठाया पिच का फायदा

स्पिनरों के मुफीद पिच पर विदर्भ के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट हो गए, लेकिन राठौड़ ने टिककर खेलना जारी रखा। राठौड़ ने 195 गेंद की पारी के दौरान 16 चौके जड़े। ऑफ स्पिनर अवनीश सुधा ने राठौड़ को अपना शिकार बनाया। वह आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे।

Advertisement

आंध्र-हिमाचल प्रदेश का मैच

मालेवार ने 116 गेंद में पांच चौके से 56 रन का योगदान दिया। विशाखापत्तनम में एस राशिद (69 रन), हनुमा विहारी (66 रन) और श्रीकर भरत (65 रन) के अर्धशतकों से आंध्र ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ स्टंप तक 6 विकेट पर 295 रन बनाए।

Advertisement

जयपुर में राजस्थान के खिलाफ गुजरात ने प्रियांक पंचाल (110 रन) के शतक और आर्या देसाई(86 रन) के अर्धशतक से सात विकेट पर 285 रन बना लिए। हैदराबाद में पुडुचेरी के खिलाफ हैदराबाद ने तन्मय अग्रवाल के नाबाद 152 रन और रोहित रायुडू के नाबाद 62 रन की बदौलत स्टंप तक एक विकेट पर 290 रन बनाकर शानदार शुरूआत की। अभिरथ रेड्डी ने 68 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- 'ये उचित नहीं है', जडेजा-अश्विन पर उठे सवाल तो रोहित ने दिया करारा जवाब, बोले- वो हर बार…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 26 October 2024 at 19:11 IST