अपडेटेड 9 November 2024 at 18:50 IST
Ranji Trophy: दुबे की फिरकी में फंसे बल्लेबाज, विदर्भ की हिमाचल पर धमाकेदार जीत
बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की जिसके दम पर विदर्भ ने हिमाचल प्रदेश पर रणजी मैच में पारी और 88 रन से जीत दर्ज की है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Ranji Trophy: बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की जिसके दम पर विदर्भ ने हिमाचल प्रदेश पर रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी में एक पारी और 88 रन से जीत दर्ज की जो इस सत्र में उसकी लगातार चौथी जीत है।
इस जीत से पिछले सत्र की उपविजेता टीम की गुजरात पर सात अंक से बढ़त हो गई है और लगातार दूसरी बार उसका नॉकआउट में प्रवेश तय है। विदर्भ के 25 अंक है, जबकि दूसरे स्थान पर गुजरात के 18 अंक हैं।
पहली पारी में 575 रन बनाने के बाद विदर्भ का काम आसान हो गया था, क्योंकि पूरे समय हिमाचल की टीम दबाव से नहीं निकल सकी। 2 विकेट पर 51 रन से आगे खेलते हुए पूरी टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई। दुबे ने 36 रन देकर 6 विकेट लिए और पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने लगातार दूसरी बार किया। पहली पारी में उन्होंने 71 रन देकर 5 विकेट लिए थे। अब उनके सिर्फ 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 62 विकेट हैं।
वहीं अहमदाबाद में गुजरात और पुडुच्चेरी का मैच ड्रॉ रहा। गुजरात को पहली पारी की बढ़त के आधार पर 3 अंक मिले। जयपुर में हैदराबाद और राजस्थान के बीच ड्रॉ रहे मैच में राजस्थान ने पहली पारी की बढ़त के बाद 3 अंक बनाए।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 9 November 2024 at 18:50 IST