अपडेटेड 11 February 2025 at 18:32 IST

Ranji Trophy: पारस डोगरा का शतक, केरल के खिलाफ जम्मू-कश्मीर का पलड़ा भारी

कप्तान पारस डोगरा के शानदार शतक की मदद से जम्मू-कश्मीर ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन केरल को 399 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया। डोगरा के 132 रन की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने दूसरी पारी नौ विकेट पर 399 रन पर घोषित की।

Follow : Google News Icon  
Ranji Trophy: Paras Dogra's century, Jammu and Kashmir has the upper hand against Kerala
Ranji Trophy: Paras Dogra's century, Jammu and Kashmir has the upper hand against Kerala | Image: Instagram

Ranji Trophy: कप्तान पारस डोगरा के शानदार शतक की मदद से जम्मू-कश्मीर ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन केरल को 399 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया।डोगरा के 132 रन की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने दूसरी पारी नौ विकेट पर 399 रन पर घोषित की।

केरल ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 100 रन बनाए। अक्षय चंद्रन 32 और कप्तान सचिन बेबी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह (31 रन पर दो विकेट) ने केरल की दूसरी पारी में दोनों विकेट चटकाए।

रोहन कुन्नुमल ने 39 गेंद पर 36 रन की तेज पारी खेली लेकिन इसके बाद कन्हैया वधावन को कैच दे बैठे जिससे जम्मू-कश्मीर को पहली सफलता मिली। शॉन रोजर (06) युद्धवीर का दूसरा शिकार बने जिससे केरल का स्कोर दो विकेट पर 70 रन हो गया। चंद्रन और बेबी ने हालांकि इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक केरल को और झटके नहीं लगने दिए। केरल को अंतिम दिन जीत के लिए 299 रन की जरूरत है जबकि उसके आठ विकेट शेष है।

जम्मू-कश्मीर को मौके का पूरा फायदा उठाना होगा क्योंकि उसके पास पांचवें दिन की पिच पर केरल को दबाव में लाने के लिए गेंदबाज हैं और बचाव के लिए पास काफी रन भी हैं। इससे पहले डोगरा ने अपने कल के 73 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और शानदार शतक जड़ा। वधावन के रूप में उन्हें उम्दा जोड़ीदार मिला जिन्होंने 116 गेंद में पांच चौकों से 64 रन की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 146 रन जोड़े।

Advertisement

डोगरा ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और दो छक्के लगाए। जम्मू-कश्मीर के लिए साहिल लोत्रा ​​ने भी 77 गेंद में 59 रन बनाए जबकि लोन नासिर (28) और युद्धवीर (नाबाद 27) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। पहली पारी में छह विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज एमडी निधीश 89 रन पर चार विकेट चटकाकर दूसरी पारी में भी केरल के सबसे सफल गेंदबाज रहे। नेदुमनकुझी बेसिल (100 रन पर दो विकेट) और आदित्य सरवटे (76 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- कौन है वो फीमेल फैन जिसके लिए कोहली ने एयरपोर्ट सिक्योरिटी को दिया चकमा? पहले हंसे, फिर लगाया गले; VIDEO देख झूम उठेगा दिल

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 18:32 IST