अपडेटेड 22 January 2024 at 18:47 IST
Ayodhya में राम लला की झलक देख अभिभूत हुए सहवाग, सीता राम जपते हुए कही दिल जीतने वाली बात
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Ram Lalla Pran Pratistha: श्रीराम लला के राम मंदिर (Ram Mandir) में विराजने के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन संपादित हुआ। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
500 वर्षों से अधिक का इंतजार खत्म हो गया है। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारत के कई खिलाड़ियों ने अपने विचार साझा किए। पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर रान लला की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, 'भावुक हूं, आनंदित हूं, मर्यादित हूं, शरणागत हूं, सन्तुष्ट हूं, नि:शब्द हूं, बस राममय हूं। सियावर रामचंद्र जी की जय। राम लल्ला आ गए। सभी जिन्होंने इसको सम्भव किया, बलिदान दिया, उनका क्र्त्ग्य। जय श्री राम।'
प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुईं खेल जगत की कई हस्तियां
भारत के कई खिलाड़ी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद और मिताली राज के अलावा मौजूदा क्रिकेट रवींद्र जडेजा भी समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे। कुंबले ने कहा, 'यह एक अद्भुत अवसर है, एक बहुत ही दिव्य अवसर। इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं। यह ऐतिहासिक है। राम लला से आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।''
पीएम मोदी ने राम मंदिर के श्रमजीवियों पर की फूलों की वर्षा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Pran Pratistha) ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर निर्माण में लगे श्रमजीवियों का सम्मान किया और उनपर फूलों की बारिश की। इससे पहले पीएम मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई और देश-विदेश में लाखों रामभक्त इसके साक्षी बने। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 January 2024 at 18:12 IST