अपडेटेड 13 February 2025 at 19:53 IST

सड़क दुर्घटना में क्रिकेटर ऋषभ पंत की जिस युवक ने बचाई थी जान, प्रेमिका के साथ खा लिया जहर; युवती की मौत

जहर खाने के बाद इस प्रेमी जोड़े को निकटवर्ती हरिद्वार जिले के झबरेड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां लड़के की हालत स्थिर है लेकिन मनु की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
rishabh pant savior young man consumed poison
सड़क दुर्घटना में क्रिकेटर ऋषभ पंत की जिस युवक ने बचाई थी जान, प्रेमिका के साथ खा लिया जहर; युवती की मौत | Image: X/ANI

करीब सवा दो साल पहले एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत को समय रहते अस्पताल पहुंचाने वाले युवक ने कथित रूप से अपनी प्रेमिका संग जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया जिसके बाद उसकी प्रेमिका की मौत हो गयी। पुलिस और अस्पतालकर्मियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार रजत कुमार (25) नामक इस युवक ने अपनी प्रेमिका मनु कश्यप (21) के साथ तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के पुरकाजी के बुच्चा बस्ती गांव में कथित रूप से जहर खा लिया था।


जहर खाने के बाद इस प्रेमी जोड़े को निकटवर्ती उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के झबरेड़ा में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनु की मौत हो गयी जबकि कुमार की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। झबरेड़ा थाने के प्रभारी अंकुर शर्मा ने बृहस्पतिवार को इस घटना की पुष्टि की और कहा कि उनकी जानकारी में यह मामला बुधवार को ही आया लेकिन उनके यहां इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई है। उन्होंने कहा कि चूंकि जहर खाने की घटना उत्तर प्रदेश की है इसलिए वहीं की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Uploaded image

मनु के परिजन अस्पताल की बजाए उसे घर ले गए जहां उसकी मौत हो गई

झबरेड़ा में प्रज्ञा अस्पताल के चिकित्सक डॉ दिनेश त्रिपाठी ने  मीडिया से बातचीत में बताया कि कथित तौर पर जहर खाने के बाद हालत बिगड़ने पर कुमार और मनु को जब उनके अस्पताल लाया गया तो मनु की स्थिति ज्यादा गंभीर थी जिसे देखते हुए उसे उच्च स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का परामर्श दिया गया था। उन्होंने बताया कि लेकिन उन्हें जानकारी मिली है कि मनु के परिजन उसे उच्च स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की बजाय घर ले गए जहां अगले दिन उसकी मौत हो गई।


रजत और मनु शादी करना चाहते थे

उन्होंने बताया कि कुमार का इलाज उनके अस्पताल मे चल रहा है और फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है मगर अभी वह बात करने की स्थिति में नही है। डॉ त्रिपाठी ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार, रजत और मनु विवाह करना चाहते थे लेकिन मनु के परिजन जातिगत कारणों से उनके विवाह के लिए राजी नहीं हुए और इसी से नाराज होकर दोनों ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। दिल्ली से रूड़की स्थित अपने घर आते समय 31 दिसंबर 2022 को तड़के मंगलौर के पास क्रिकेटर पंत की कार सड़क पर बने डिवाइडर से टकराने से एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Advertisement


रजत ने निशु के साथ मिलकर पंत को अस्पताल पहुंचाया था

ऋषभ पंत के इस एक्सीडेंट के बाद वहां से गुजर रहे दो युवकों—रजत कुमार और निशु ने घायल पंत को तत्काल कार से निकाल कर पास के एक अस्पताल में पंहुचाया था जिससे उन्हें समय से इलाज मिल गया। दुर्घटना से उबरने के बाद पंत ने दोनों युवकों से मुलाकात की थी और उनका आभार जताया था। पंत ने तोहफे के तौर पर उन्हें एक-एक स्कूटर भी दिया था। डॉ त्रिपाठी ने बताया कि पंत को रजत के साथ हुई घटना के बारे में पता चल गया है और उनके निजी सहायक ने उन्हें फोन पर बताया है कि वह एक-दो दिन में रजत को देखने के लिए झबरेड़ा आएंगे।

यह भी पढ़ेंः RCB के नए कप्तान को कोहली का 'विराट' संदेश, टीम ने शेयर किया वीडियो
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 13 February 2025 at 19:51 IST