अपडेटेड 28 December 2024 at 22:43 IST

राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय को केएससीए वार्षिक पुरस्कारों में मिला शीर्ष सम्मान

भारत के पूर्व हेड कोच और कप्तान राहुल के बेटे अन्वय द्रविड़ ने शनिवार को बेंगलुरु में केएससीए वार्षिक पुरस्कारों के दो वर्गों में शीर्ष सम्मान प्राप्त किया।

Follow : Google News Icon  
Rahul Dravid
Rahul Dravid | Image: ANI Photo

Rahul Dravid Son Performance: भारत के पूर्व हेड कोच और कप्तान राहुल के बेटे अन्वय द्रविड़ ने शनिवार को बेंगलुरु में केएससीए वार्षिक पुरस्कारों के दो वर्गों में शीर्ष सम्मान प्राप्त किया।

अन्वय को राज्य के लिए विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2023-24 में सर्वाधिक रन बनाने के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। विकेटकीपर-बल्लेबाज अन्वय ने अंडर-16 टूर्नामेंट में चार अर्द्धशतकों के साथ पांच मैचों में 45 की औसत से 357 रन बनाए।

वो विजया क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए अंडर-14 राज्य लीग टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे जिससे उन्होंने पुरस्कार जीता। सलामी बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी को कूच बेहार ट्रॉफी 2023-24 में सर्वाधिक रन बनाने के लिए पुरस्कार मिला जिसमें कर्नाटक ने मुंबई को हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

चतुर्वेदी इस साल की शुरुआत में शिमोगा में मुंबई के खिलाफ खिताबी मुकाबले में नाबाद 404 रन बनाकर टूर्नामेंट के फाइनल में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। चतुर्वेदी ने 358 रन का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जो भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने बनाया था।

Advertisement

टूर्नामेंट में चतुर्वेदी ने आठ मैचों में 79.50 की औसत से दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 795 रन बनाए थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें- BGT के बीच भारत के लिए चिंता की खबर, WTC फाइनल की उम्मीद को बड़ा झटका; पाकिस्तान लगा सकता है नैया पार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 December 2024 at 22:43 IST