अपडेटेड 10 July 2024 at 11:22 IST

राहुल द्रविड़ को सलाम... BCCI से 5 करोड़ लेने से किया इनकार, वजह जान बढ़ जाएगी इज्जत

Rahul Dravid: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई से एक्स्ट्रा बोनस लेने से इनकार कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Rahul Dravid with Jay Shah
Rahul Dravid with Jay Shah | Image: X/@JayShah

Rahul Dravid Refuses Extra Bonus: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने फैसले से फैंस का दिल जीत लिया है। टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया पर पैसों की बरसात करते हुए 125 करोड़ इनामी राशि देने का ऐलान किया था। हेड कोच द्रविड़ और टीम में मौजूद 15 खिलाड़ियों को इसमें से 5-5 करोड़ रुपये मिलने थे, लेकिन राहुल द्रविड़ ने ये रकम लेने से इनकार कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल द्रविड़ बीसीसीआई से एक्स्ट्रा बोनस लेने से इनकार कर दिया। इसके पीछे की वजह ये है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के साथ मौजूद बाकी सपोर्ट स्टाफ को 2.5-2.5 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा हुई थी। द्रविड़ ने कहा कि जब बाकी सदस्यों को 2.5 करोड़ रुपये मिल रहे हैं तो मुझे भी इतनी ही रकम मिलनी चाहिए और यही वजह बताते हुए उन्होंने एक्स्ट्रा बोनस लेने से इनकार कर दिया। पूर्व भारतीय कप्तान के इस फैसले से फैंस बेहद खुश हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

BCCI से एक्स्ट्रा बोनस नहीं लेंगे राहुल द्रविड़

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि राहुल द्रविड़ अपने बाकी सहयोगी स्टाफ (गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़) के समान बोनस राशि (2.5 करोड़ रुपये) चाहते थे। हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं।

बोर्ड द्वारा तैयार किए गए वितरण फॉर्मूले के अनुसार, भारत की विजेता टीम के 15 खिलाड़ियों और द्रविड़ को ₹125 करोड़ की पुरस्कार राशि में से प्रत्येक को 5 करोड़ रुपये मिलने थे। वहीं बाकी सपोर्ट स्टाफ को 2.5-2.5 करोड़ देने का निर्णय लिया गया था। जबकि चयनकर्ता और रिजर्व खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ मिलने हैं। 
 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मुझे पसंद नहीं... गौतम गंभीर नहीं बर्दाश्त करेंगे टीम इंडिया की ये आदत, मामला पाकिस्तान से जुड़ा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 July 2024 at 10:56 IST