अपडेटेड 19 February 2024 at 11:16 IST
ब्रेकिंग:अश्विन की पत्नी ने बहुत मुश्किल से गुजारे पिछले 48 घंटे, परिवार में क्या-क्या हुआ सब बताया
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने 500 विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद से अब उनकी वाइफ पृथी ने बताया कि पिछले 48 घंटे कितने मुश्किल थे।
- खेल समाचार
- 2 min read

ब्रेकिंग: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि वो सब कर दिखाया जिसका क्रिकेट फैंस को लंबे समय से इंतजार था। रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में शतक, जडेजा का शतक, सरफराज खान का डेब्यू, यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक और सबसे यादगार आर अश्विन का 500 टेस्ट विकेट का मुकाम।
वाइजैग टेस्ट से आर अश्विन का 500 टेस्ट विकेट का सपना राजकोट में जाकर पूरा हुआ। तीसरा टेस्ट मुकाबला खत्म होने के बाद से अश्विन की वाइफ पृथी का रिएक्शन सामने आया और उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उनके परिवार के 48 घंटे मुश्किल से गुजरे।
अश्विन के 500 विकेट लेने पर आया वाइफ का रिएक्शन
अश्विन के 500 विकेट पूरा होने के बाद उनकी वाइफ पृथी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि,
हमने 500 विकेट के लिए हैदराबाद टेस्ट में जान लगा दी लेकिन वहां वो नही हो पाया। वाइजैग में भी ऐसा नही हो पाया। वाइजैग टेस्ट में 499 विकेट होने के बाद से मैने मिठाई खरीदी और सबमें बांट दी। उसके बाद से अश्विन के 500 आए और चले गए। अश्विन के 500 विकेट से 501 विकेट के बीच बहुत कुछ हुआ। वो हमारे जीवन के सबसे मुश्किल 48 घंटे थे। लेकिन ये सेलिब्रेशन 499 से लेकर 500 विकेट के सफर का है। एक अद्भुत इंसान, अद्भुत उपबल्धि। मुझे आप पर बहुत गर्व है। अश्विन हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।'
आपको बता दें कि अश्विन ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के बाद से एक दिन का अवकाश लिया था। बताया जा रहा था कि अश्विन के परिवार में कुछ इमरजेंसी आ गई थी जिसके चलते उन्होंने छुट्टी मांगी थी। अश्विन कीं मां की हालत ठीक नही थी। और इस बात का अंदाजा अश्विन की वाइफ के पोस्ट से भी लगाया जा सकता है।
Advertisement
कुंबले के क्लब में शामिल हुए अश्विन
अश्विन ने इंग्लैड के खिलाफ राजकरोट टेस्ट के दूसरे दिन जैक क्राउली को आउट करते ही 500 विकेट का कारनामा कर दिखाया। अश्विन 500 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे ऑफ स्पिनर हैं। वह अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज भी हैं। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर टीम इंडिया ने WTC Point table पर लगाई लंबी छलांग, इन टीमों को पछाड़ा - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 February 2024 at 20:14 IST