अपडेटेड 19 February 2024 at 18:04 IST

प्यार किया तो डरना क्या... 7वीं क्लास से प्रीति पर मरते हैं अश्विन, किसी फिल्म से कम नहीं लव-स्टोरी

R Ashwin: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन और उनकी वाइफ प्रीति नारायण की लवस्टोरी किसी फिल्म से कम नही है। 7वीं क्लास से अश्विन प्रीति को पसंद करते हैं।

Follow : Google News Icon  
R Ashwin with his wife Prithi Ashwin
R Ashwin with his wife Prithi Ashwin | Image: instagram

R Ashwin and Prithi Ashwin Lovestory: हाल ही में आर अश्विन सुर्खियों का विषय बने हुए हैं। इसके पीछे की दो वजहें हैं पहला उनका टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट दूसरा उनका मां की तबियत खराब होने के वजह से उन्होंने टेस्ट मैच से एक दिन की छुट्टी ली लेकिन अगले ही दिन अपने नेशनल ड्यूटी निभाने के लिए वापस आ गए।

राजकोट टेस्ट खत्म होने के बाद उनका वाइफ प्रीति अश्विन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि 48 घंटे के दौरान उनका परिवार किन हालातों से गुजरा। अश्विन की मां की तबीयत खराब थी और बावजूद इसके अश्विन नेशनल ड्यूटी के लिए लौटे। अश्विन की वाइफ प्रीति और अश्विन की लवस्टोरी किसी फिल्म से कम नही है।

अश्विन की सफलता के पीछे प्रीति का हाथ

एक अच्छे कपल की यही निशानी होती है कि जीवन में चाहे कितने भी उतार-चढ़ाव आएं लेकिन वे एक-दूसरे का साथ कभी नही छोड़ते। कुछ ऐसा ही रिश्ता है अश्विन और उनका वाइफ प्रीति के बीच। अश्विन की सफलता में उनकी वाइफ प्रीति का बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि उन्होंने कभी भी अश्विन का साथ नही छोड़ा।

R Ashwin with Prithi Narayan: Instagram

प्रीति ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि वे (अश्विन और प्रीति) एक ही स्कूल में पढ़ेते थे और तबसे एक-दूसरे को जानते हैं। लेकिन फिर, हम बड़े हुए और फिर से वयस्कों के रूप में मिले। मैं एक इवेंट कंपनी में काम कर रही था। वह मुझे पसंद करते थे और पूरा स्कूल यह जानता था ... उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए स्कूलों का रुख किया। हालांकि, स्कूल के बाहर हम संपर्क में थे। हम जन्मदिन पर या पड़ोसियों के कार्यक्रम में मिलते रहते थे। मैं उनसे फिर से मिली जब मैं सीएसके के खाते संभाल रही थी और अचानक मैंने उन्हें छह फुट के व्यक्ति के रूप में देखा। हम एक दूसरे को 7th क्लास से जानते हैं।

Advertisement
R Ashwin with Prithi Narayan: Instagram

प्रीति ने आगे अपनी लवस्टोरी के बारे में बताते हुए कहा, जैसा कि किस्मत में था। वे बचपन के दोस्त होने के बाद से आगे एक-दूसरे के प्यार में पड़े और फिर शादी भी की। 10 सालों से एक-दूसरे को जानने के बाद अश्विन ने प्रीति से डेट के लिए पूछा। प्रीति ने आगे बताया कि, ''एक बार वह मुझे क्रिकेट के मैदान में ले गए। उन्होंने साफतौर पर मुझसे डेट के लिए पूछा। अश्विन ने कहा- मैंने आपको जीवन भर पसंद किया है और यह 10 सालों में भी नहीं बदला। हम वयस्क हैं और ट्राई करते हैं।''

अश्विन और प्रीति की दो बच्चियां

R Ashwin and Prithi with their daughter

आर अश्विन ने 13 नवंबर 2011 को प्रीति नारायण से शादी की थी। उन्होंने पूरे रिति-रिवाजों के साथ शादी की थी। उनकी शादी में बहुत ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे। आश्विन की दो बेटियां हैं। जिनका नाम अकीरा और आध्या है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'देश से आगे कुछ भी नही...', धोनी से लेकर अश्विन तक इन खिलाड़ियों ने फैमिली से आगे रखी नेशनल ड्यूटी - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 17:55 IST