अपडेटेड 22 September 2025 at 16:14 IST

पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने आ रहा स्टार बल्लेबाज, अचानक रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न! टीम में बड़ा बदलाव

Quinton de Kock: साउथ अफ्रीका के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अचानक वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान हो गया है और उसमें क्विंटन डी कॉक का नाम शामिल है।

Follow : Google News Icon  
quinton de kock reverse ODI retirement as south Africa announces team squad for Pakistan series
क्विंटन डी कॉक का रिटायरमेंट से यू-टर्न | Image: X/ICC

Quinton de Kock: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के नाक में दम कर रखा है। इस बीच एक और धाकड़ खिलाड़ी ने पाक की धज्जियां उड़ाने का प्लान बना लिया है। साउथ अफ्रीका के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अचानक वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान हो गया है और उसमें क्विंटन डी कॉक का नाम शामिल है।

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज ने दो साल पहले भारत में हुए 50-ओवर वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। 23 वर्षीय डी कॉक ने अब अपना फैसला बदल लिया है और टीम मैनेजमेंट ने भी इसपर सहमति जताई है। स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ने सफेद गेंद से साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी बार 2024 टी 20 विश्व कप में खेला था।

क्विंटन डी कॉक का रिटायरमेंट से यू-टर्न

क्विंटन डी कॉक ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खेलने की इच्छा जाहिर की है। मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि क्विंटन की सफेद गेंद वाली टीम में वापसी हमारे लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। जब हमने पिछले महीने उनके भविष्य के बारे में बात की थी, तो यह स्पष्ट था कि उनमें अभी भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की प्रबल महत्वाकांक्षा है। हर कोई जानता है कि वह टीम में क्या गुण लाते हैं, और उनकी वापसी से टीम को ही फायदा होगा

बता दें कि जब क्विंटन डी कॉक ने 2023 में वनडे से संन्यास लिया था, तो उन्होंने संकेत दिया था कि वो 2027 में होने वाले घरेलू विश्व कप के लिए प्रोटियाज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से करेंगे वापसी

इसमें कोई दो राय नहीं है कि क्विंटन डी कॉक का अगला टारगेट अगले साल होने वाले विश्व कप पर है। इसके लिए वो अभी से तैयारी में जुटना चाहते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज में वो गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 12 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 T20I और इतने ही वनडे खेले जाएंगे।

पाकिस्तान T20I के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

डेविड मिलर (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमलेन, लिजार्ड विलियम्स।

Advertisement

पाकिस्तान वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

मैथ्यू ब्रीत्जके (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोर्जी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले।

पाकिस्तान टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड बेडिंगहम, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोर्जी, ज़ुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज (केवल दूसरा टेस्ट), वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल वेरेन।

इसे भी पढ़ें: SL vs BAN मैच में बवाल! हसरंगा ने 'घंटी बजाकर' मनाया जश्न तो भड़का बांग्लादेशी बल्लेबाज, फिर जो हुआ...

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 September 2025 at 16:14 IST