sb.scorecardresearch

Published 11:22 IST, September 15th 2024

CPL 2024 में क्विंटन डिकॉक ने मचाई तबाही, जड़ा शतक और 19 छक्के मारकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

CPL 2024: क्विंटन डिकॉक ने 169.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों पर 115 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 9 छक्के जड़े।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Quinton de Kock hits century in cpl 2024 create big record of most sixes
क्विंटन डिकॉक ने CPL में बनाया रिकॉर्ड | Image: x

CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक तहलका मचा रहे हैं। शनिवार को गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम बारबाडोस रॉयल्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। डिकॉक ने 169.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों पर 115 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 9 छक्के जड़े।

CPL 2024 में क्विंटन डिकॉक शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए 5 पारियों में 77 की औसत और 174.01 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 308 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

क्विंटन डिकॉक ने मचाई तबाही

गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलते ही क्विंटन डिकॉक ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। वो CPL 2024 में अभी तक सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस टूर्नामेंट में वो अब तक कुल 9 सिक्स जड़ चुके हैं। उन्होंने सिर्फ 5 मैच में ये कारनामा कर दिखाया है, जबकि दूसरे नंबर पर काइल मेयर्स और शिमरोन हेटमायर हैं जिन्होंने 16 छक्के लगाए हैं। ये तीनों बल्लेबाज CPL 2024 में शानदार अंदाज में खेल रहे हैं और गेंदबाजों का इनके सामने बुरा हाल हो रहा है।

क्विंटन डिकॉक ने जड़ा CPL का पहला शतक

दुनियाभर के टी20 लीग में धमाका करने वाले स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपना पहला शतक जड़ा है। उन्होंने 60 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ मैच में एक तरफ से विकेट गिर रहे थे लेकिन डिकॉक ने अकेले ही  बारबाडोस रॉयल्स का मोर्चा संभाला हुआ था। उनकी दमदार सेंचुरी के दम पर बारबाडोस रॉयल्स ने स्कोरबोर्ड पर 205 रन लगा दिए। इसके जवाब में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 20 ओवरों में 173 रन ही बना सकी। आखिरकार बारबाडोस रॉयल्स ने ये मुकाबला 32 रनों से जीत लिया।

क्विंटन डिकॉक ने CPL 2024 में जड़ा शतक

CPL 2024 का पॉइंट्स टेबल

CPL 2024 में पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ मिली जीत के बाद बारबाडोस रॉयल्स शिखर पर पहुंच गई है। उन्होंने अब तक खेले गए 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और उनके 8 अंक हैं। 

इसे भी पढ़ें: Neeraj Chopra का टूटा दिल, 1 cm से फिसला गोल्ड मेडल, चोटिल होने के बावजूद फेंका इतने मीटर का थ्रो

Updated 11:22 IST, September 15th 2024