अपडेटेड 19 April 2025 at 16:48 IST
पाकिस्तान है तो मुमकिन है! ओपनिंग बल्लेबाज ने खेले पूरे 20 ओवर, बनाए सिर्फ 33 रन, PSL में बना अनोखा रिकॉर्ड
PSL 2025: पाकिस्तान में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सऊद शकील ने एक ऐसी पारी खेल डाली जिसको देखकर कछुआ भी शरमा जाएगा।
- खेल समाचार
- 2 min read

PSL 2025: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन खेला जा रहा है। शुक्रवार, 18 अप्रैल को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स के बीच मैच खेला गया जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सऊद शकील ने इतनी स्लो पारी खेली जिसे देखकर कछुआ भी शरमा जाएगा।
टी20 क्रिकेट में फैंस उम्मीद करते हैं जो खिलाड़ी ओपनिंग करने आए वो अपने बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनाए और विरोधी टीम पर दबाव बनाए। पर पाकिस्तान सुपर लीग में इसका बिल्कुल ही उल्टा देखने को मिला। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से कप्तान सऊद शकील पारी की शुरुआत करने आए और अंत तक रहे।
सऊद शकील की पारी देख कछुआ भी शरमा जाएगा
अब आप सोच रहे होंगे कि सऊद शकील की पारी की तुलना कछुए से क्यों की जा रही है जब वे शुरु से अंत तक खेले हैं? तो यहां आपको बता दें कि भले ही क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान शकील पारी के अंत तक रुके थे पर उनके बल्ले से सिर्फ 33 रन की पारी निकल सकी। अब ऐसा अजूबा तो सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है।
पूरे मैच में नाबाद रहने के बाद बनाए सिर्फ 33 रन
सऊद शकील क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे और 20 ओवर के बाद नाबाद पवेलियन लौटे। 20 ओवर में इस बल्लेबाज के बल्ले से सिर्फ 33 रन ही निकले। इस दौरान उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया और फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
Advertisement
मैच का हाल?
बात करें मुकाबले की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने जेम्स विंस के 70 रन और डेविड वॉर्नर की 31 रनों की पारी के दम पर 175 रनों का स्कोर बना डाला। जिसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम 119 रनों पर ढेर हो गई। कराची किंग्स की ओर से हसन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 16:48 IST