अपडेटेड 9 May 2025 at 03:46 IST

भारत से घबराया PCB, पाकिस्तान सुपर लीग को किया दुबई शिफ्ट, खिलाड़ी बना रहे थे पाकिस्तान छोड़ने की योजना

PSL News : पाकिस्तान पर किए गए भारत के जवाबी हमलों के बाद कई विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान छोड़ने की योजना बना रहे हैं। PCB ने सरकार के साथ विचार के बाद यह सुनिश्चित किया है कि आगे का टूर्नामेंट दुबई में कराया जाए।

Follow : Google News Icon  
PCB urges PSL Players To Move Out Of Rawalpindi
पाकिस्तान सुपर लीग दुबई शिफ्ट | Image: AP / PSL

PSL Venue Shifted To Dubai : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते Pakistan Cricket Board (PCB) ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे मैचों को दुबई शिफ्ट कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला 8 मई, 2025 को आपातकालीन बैठक के बाद लिया है। जिसमें फ्रेंचाइजी मालिकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।

PCB ने PSL को शिफ्ट करने का फैसला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम सहित कई पाकिस्तानी शहरों पर हुए भारतीय ड्रोन हमलों के बाद लिया है। भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पारिस्तान में डर का माहौल है। इसी कारण घबराए हुए PCB ने लीग को दुबई में शिफ्ट करने का फैसला लिया है।

दुबई में होंगे 8 मैच

इससे पहले PCB ने बचे हुए मैचों को कराची में शिफ्ट करने का फैसला किया था, लेकिन ताजा घटनाक्रम और विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुबई को सुरक्षित स्थान के रूप में चुना गया है। PSL के बाकी 8 मैच अब दुबई में खेले जाएंगे। जिनमें रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने वाले मैच शामिल हैं।

पाकिस्तान छोड़ना चाहते थे खिलाड़ी 

इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों, खासकर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। PCB इसलिए भी डरा हुआ है, क्योंकि कुछ खिलाड़ी देश छोड़ने की योजना बना रहे हैं। PCB ने सरकार के साथ विचार के बाद यह सुनिश्चित किया है कि आगे का टूर्नामेंट दुबई में कराया जाए।

Advertisement

ये भी पढ़ें: अब घिर गया पाकिस्तान... BLA ने क्वेटा पर किया कब्जा, पाकिस्तानी सेना ने खोया नियंत्रण

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 03:46 IST