अपडेटेड 10 May 2025 at 22:29 IST

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PSL में विदेशी खिलाड़ी का रो-रोकर था बुरा हाल, बांग्लादेशी प्लेयर ने किया बड़ा खुलासा

PSL 2025: भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के बीच जहां एक ओर भारत में आईपीएल खेला जा रहा था तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में पीएसएल खेला जा रहा था। जिसमें कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे।

Follow : Google News Icon  
PSL bangladeshi player Rishad Hossain tell condition of Tom Curran during Indian pakistan attack
PSL bangladeshi player Rishad Hossain tell condition of Tom Curran during Indian pakistan attack | Image: X

PSL 2025: 7 मई को जब भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसालइल से अटैक किया था पाकिस्तान की सरजमीं पर चारों ओर खौफ का मंजर था। उसी समय पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) खेला जा रहा था।

पीएसएल में काफी विदेशी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था, जो ऑपरेशनल सिंदूर के बाद से अपने देश जाना चाहते थे। पीएसएल खेल रहे कई विदेशी खिलाड़ियों की हालत तो ऐसी हो गई थी कि वे रो-रोकर कह रहे थे कि हमें अपने देश जाना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सारे विदेशी खिलाड़ियों को दुबई शिफ्ट किया।

रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन हमला

आपको बता दें पाकिस्तान सुपर लीग के मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे थे। 8 मई को रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन हमला किया गया था जिससे वो स्टेडियम बुरी तरह से नेस्तनाबूत हो गया था। इसी बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी टॉम करन जो PSL में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल था। इस बात की खबर बांग्लादेश के स्पिनरक रिशाद हुसैन ने दी जो उस वक्त पीएसएल खेलने के लिए पाकिस्तान गए हुए थे।

पाकिस्तान में विदेशी खिलाड़ियों की हालत खराब

पाकिस्तान द्वारा विदेशी खिलाड़ियों को दुबई पहुंचाए जाने के बाद रिशाद ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि सैम बिलिंग्स, डेरिल मिशेल, कुशाल परेरा, डेविड विसे, टॉम करन सहित कई विदेशी खिलाड़ी काफी डरे हुए थे। दुबई में उतरते ही डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड के खिलाड़ी) ने कहा कि वो फिर कभी पाकिस्तान नहीं आएंगे, खासकर ऐसे हालात में तो बिल्कुल नहीं।

Advertisement

टॉम करन फूट-फूटकर रोने लगे

रिशाद हुसैन ने इंग्लैंड के खिलाड़ी टॉम करन के बारे में बात करते हुए बताया कि, "वे एयरपोर्ट गए और जैसे ही उन्हें पता चला कि एयरपोर्ट बंद है, वो एक छोटे बच्चे की तरह फूट-फूट कर रोने लगे। उनको संभालने के लिए 2-3 लोगों की जरुरत लगी।"

सैम करन के बड़े भाई है टॉम करन

आपको बता दें कि टॉम करन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे सैम करन के बड़े भाई हैं। सैम करन जहां एक ओर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर टॉम करन पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हैं।

Advertisement
मौत के साये में जिंदगी... पाकिस्तान में फंसा IPL खेलने वाले खिलाड़ी का बड़ा भाई

विदेशी खिलाड़ियों की जान दांव पर लगाने को तैयार थे मोहसिन नकवी

आपको बता दें कि रिशाद हुसैन ने इस बात का भी जिक्र किया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने विदेशी खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की थी तो उन्होंने खिलाड़ियों से रावलपिंडी स्टेडियम पर हमले की बात छुपाई। मोहसिन नकवी तो यहां तक चाहते थे कि विदेशी खिलाड़ियों को किसी तरह रोककर पीएसएल के बाकी बचे हुए मैच करांची में करा दिए जाएं। पर विदेशी खिलाड़ी एक पल के लिए भी पाकिस्तान में रुकने को तैयार नहीं थे जिसके चलते उन्हें सभी विदेशी खिलाड़ियों को दुबई भेजना पड़ा। 

ये भी पढ़ें- IPL 2025 पोस्टपोन होने पर विदेशी खिलाड़ी हुए भावुक, कुलदीप यादव ने किसे किया शुक्रिया? VIDEO वायरल

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 22:29 IST