अपडेटेड 22 December 2024 at 11:16 IST

'मां अस्पताल में थीं और आप...' अश्विन की 'कुर्बानी' को यादकर भावुक हुए PM Modi, चिट्ठी में और क्या लिखा?

पीएम मोदी ने रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट के बाद एक भावुक चिट्ठी लिखी है और उस मैच का जिक्र किया है जब स्टार स्पिनर की मां अस्पताल में भर्ती थीं।

Follow : Google News Icon  
PM Modi emotional letter to ravichandran ashwin on retirement
पीएम मोदी ने अश्विन को लिखी चिट्ठी | Image: AP/BCCI

PM Modi Letter To Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच अश्विन ये बड़ा फैसला लेंगे। 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के बाद से अश्विन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते चले गए। तमिलनाडु के स्टार स्पिनर किस स्तर के गेंदबाज थे उसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनके डेब्यू के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी ने उनसे ज्यादा विकेट नहीं लिया है।

रविचंद्रन अश्विन के अचानक रिटायरमेंट की खबर से क्रिकेट फैंस हैरान हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज स्पिनर को एक भावुक चिट्ठी लिखी है और उसमें उन्होंने एक मैच का जिक्र किया है जब अश्विन की मां अस्पताल में भर्ती थीं, लेकिन बेटा क्रिकेट के मैदान पर भारत के लिए खेल रहा था।

पीएम मोदी ने अश्विन को लिखा भावुक खत

रविचंद्रन अश्विन के नाम लिखी बेहद भावुक चिट्ठी में पीएम मोदी ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ हुए उस टेस्ट को याद किया जिसमें स्टार स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेकर इतिहास रचा था। ये मुकाबला अश्विन के लिए यादगार और दर्द से भरा था क्योंकि मां की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और उन्हें बीच टेस्ट से अपने घर जाना पड़ा था। हालांकि, वो इसी टेस्ट के दौरान फिर मैदान पर लौटे और 600 विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

पीएम मोदी ने अपने चिट्ठी में लिखा, ''विपरीत परिस्थितियों में भी आपकी ईमानदारी और प्रतिबद्धता सामने आई। हम सभी को याद है कि जब आपकी मां अस्पताल में भर्ती थीं तब भी आप टीम में योगदान देने के लिए कैसे वापस आए थे और वह समय जब आप चेन्नई में बाढ़ के दौरान अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पाए थे तब भी आप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते रहे थे।''

Advertisement

Imageचिट्ठी में पीएम मोदी ने और क्या लिखा?

भावुक चिट्ठी में पीएम मोदी ने लिखा कि जब पूरी दुनिया आपके ऑफ ब्रेक का इंतजार कर रहा था तब आपने रिटायरमेंट का फैसला लेकर कैरम बॉल डाल दिया और सभी बोल्ड हो गए। 'हालांकि, हर कोई समझता है कि यह आपके लिए भी एक कठिन निर्णय रहा होगा, खासकर भारत के लिए खेलने के अपने शानदार करियर के बाद। कृपया ऐसे करियर के लिए मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें जो प्रतिभा, कड़ी मेहनत और टीम को हर चीज से ऊपर रखने से भरा रहा है। जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं तो जर्सी नंबर 99 की बहुत याद आएगी। क्रिकेट प्रेमियों को उस उम्मीद की कमी महसूस होगी जो उन्हें तब महसूस हुई थी जब आप गेंदबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे थे - हमेशा ऐसा महसूस होता था कि आप विरोधियों के चारों ओर एक जाल बुन रहे हैं जो किसी भी क्षण शिकार को फंसा देगा। आपके पास स्थिति की मांग के अनुसार अच्छे पुराने ऑफ-स्पिन के साथ-साथ नवीन विविधताओं के साथ बल्लेबाजों को मात देने की अद्भुत क्षमता थी।''

रविचंद्रन अश्विन का करियर

Advertisement

बता दें कि दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले एक दशक से टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। स्टार स्पिनर वर्ल्ड कप 2011 विनिंग टीम और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 विजेता टीम का हिस्सा भी थे। दाएं हाथ के स्पिनर भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने भारत के लिए कुल 106 मैच खेले हैं और 537 विकेट चटकाए हैं। वहीं अश्विन के नाम ODI में 156 और T20I में 72 विकेट हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ अश्विन ने भारत के लिए बल्ले से भी कई अहम पारियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3503 रन हैं, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।

इसे भी पढ़ें: 'आपने कैरम बॉल डाल दिया...' अश्विन के रिटायरमेंट से फैंस ही नहीं PM Modi भी हैरान, लिखी इमोशनल चिट्ठी

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 December 2024 at 11:16 IST