अपडेटेड 12 November 2023 at 19:49 IST
भारत के खिलाफ वानखेड़े में खेलना सपना सच होने जैसा: रचिन रविंद्र
रविंद्र ने न्यूजीलैंड क्रिकेट से कहा,‘‘आप भारत के खिलाफ खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने का सपना देखते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की नई सनसनी रचिन रविंद्र के लिए वानखेड़े के खचाखच भरे स्टेडियम में भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल खेलना सपना सच होने जैसा है तथा उन्हें विश्वास है कि बुधवार को होने वाले इस मैच में उनकी टीम मेजबान टीम को बराबरी की टक्कर देगी। रविंद्र ने विश्व कप में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है तथा उनके नाम पर तीन शतक दर्ज हैं। वह विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अभी दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
रविंद्र ने न्यूजीलैंड क्रिकेट से कहा,‘‘आप भारत के खिलाफ खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने का सपना देखते हैं। भारत वानखेड़े स्टेडियम में अजेय रहा है। ऐसा मैदान जिसका अपना इतिहास रहा है। हम बराबरी की टक्कर देंगे। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।’’ उन्होंने कहा,‘‘हम जानते हैं कि आप क्रिकेट में प्रत्येक मैच नहीं जीत सकते हैं। आप हार सकते हैं या आपको जीत मिल सकती है, इसलिए हम देखेंगे कि खेल कैसे आगे बढ़ता है।’’
पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में अपने दादा-दादी के सामने शानदार शतक लगाने वाले रविंद्र ने कहा कि उनकी टीम के पास बड़े मैचों में खेलने का अनुभव रखने वाले कई अद्भुत खिलाड़ी हैं।
Advertisement
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 12 November 2023 at 19:49 IST