sb.scorecardresearch

Published 13:06 IST, October 10th 2024

IND v BAN: 'कोच और कप्तान से...', बांग्लादेश की रेल बनाने के बाद रिंकू ने बताई रणनीति

दिल्ली में खेले गए दूसरे T20 मैच में रिंकू सिंह ने नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर बांग्लादेश की बैंड बजा डाली। मैच के बाद रिंकू ने रणनीति बताई।

Follow: Google News Icon
  • share
Rinku Singh
Rinku Singh | Image: BCCI

IND v BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में यहां अर्धशतक जमाते हुए ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी के साथ 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की नींव रखने वाले रिंकू सिंह ने कहा कि उन्हें कोच और कप्तान ने अपनी नैसर्गिक बल्लेबाजी करने की छूट दी है।

भारत ने बुधवार को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 9 विकेट पर 221 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 9 विकेट पर 135 रन पर रोक दिया। इस जीत से भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

मैच के बाद रिंकू ने बताई रणनीति

रिंकू ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 

कोच और कप्तान ने किसी भी तरह की परिस्थिति में मुझे अपना नैसर्गिक खेल खेलने के साथ अपने मजबूत पक्ष पर बने रहने की सलाह दी है। 

रिंकू जब क्रीज पर आए तब टीम मुश्किल में थी, लेकिन उनकी और रेड्डी की जोड़ी ने शुरुआत की कुछ गेंदों पर संभल कर खेलने के बाद आक्रामक रूख अपनाया। रिंकू ने कहा कि इस पिच पर पारी की शुरुआत में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल थी। 

'शुरुआत में दिक्कत हुई'

रिंकू ने कहा- 

जब मैच शुरू हुआ तो गेंद थोड़ी रुक कर आ रही थी। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के आउट इसी वजह से आउट हुए। जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो रेड्डी ने कहा कि गेंद थोड़ी फंस कर आ रही है और हमें उसी मुताबिक खेल चाहिए। बाद में जब पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो गयी तो हम बड़ी साझेदारी बनाने के साथ कमजोर गेंदों के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के बारे में बात कर रहे थे।’’

रेड्डी के छक्के ने मोड़ा मैच का रुख

रिंकू ने कहा कि रेड्डी के फ्री हिट (नौवें ओवर मे मोहम्मदुल्लाह के खिलाफ) पर छक्का मारने के बाद मैच का रुख हमारी ओर मुड़ने लगा। उन्होंने कहा- 

रेड्डी के फ्री हिट पर लगाए छक्के के बाद से मैच पर हमारी पकड़ मजबूत होती चली गयी। हमने इसके बाद वाले ओवर (रिशाद हुसैन के खिलाफ) में चार छक्के (तीन छक्के और एक चौका) लगाए।

रिंकू का टी20 अंतरराष्ट्रीय में ये तीसरा अर्धशतक है, लेकिन इसके लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने अपना पिछला अर्धशतक इस साल 17 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया था। इस दौरान ज्यादातर मैचों शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें हालांकि बल्लेबाजी के सीमित मौके ही मिले।

अर्धशतक बनाकर खुश नजर आए रिंकू

रिंकू सिंह ने अपने अर्धशतक पर कहा-

मैं जिस क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आता हूं, वहां मुझे अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। जब भी पहले बल्लेबाजी आती है तो यही कोशिश होती है कि शुरुआत दौड़कर रन बनाऊं। जब आखिरी के दो-तीन ओवरों में बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो टीम के लिए तेजी से रन बनाने के लिए चौके छक्के लगाने की योजना होती है। सबसे पहले टीम है और टीम जिस हिसाब से खेल रही थी, मेरी बल्लेबाजी आने से पहले ही मैच खत्म हो जा रहे थे। मेरी बल्लेबाजी से ज्यादा जरूरी ये है कि हमारी टीम जीत रही है।

इस मौके पर बांग्लादेश के लिए गेंद से प्रभावित करने वाले तस्कीन ने कहा टीम की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।

अपने 4 ओवर में महज 18 रन देकर दो विकेट लेने वाले तस्कीन ने कहा- 

हम जानते थे कि दिल्ली में बड़े स्कोर वाला मैच होगा। यहां बल्लेबाजी के लिए माकूल परिस्थितियां थी लेकिन पिछले मैच की तरह इस मुकाबले में भी हमारे बल्लेबाजों ने निराश किया।। एक टीम के तौर पर हम अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेल सके। 

उन्होंने रेड्डी और रिंकू की साझेदारी की सराहना करते हुए कहा- 

इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने शानदार साझेदारी की और टीम को बड़े स्कोर तक ले गये। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारे बल्लेबाजों ने आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में विकेट गंवा बैठे जिससे हम लय नहीं हासिल कर सके। 

इस टी20 सीरीज का तीसरा मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। भारत ने वैसे 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश लौटेगा ये भगोड़ा खिलाड़ी! जेल जाने के डर से उठाया बड़ा कदम; लेकिन बला…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:06 IST, October 10th 2024