अपडेटेड 22 February 2025 at 15:32 IST

भारत-बांग्लादेश के मैच में ऐसा क्या हुआ कि चिल्लाने लगा पाकिस्तान... ICC के पास पहुंच गई बात

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के प्रसारण में ऊपर बाएं तरफ जो लोगो लगा था उसमें केवल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लिखा था। उसमें मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं था।

Follow : Google News Icon  
Champions Trophy, IND vs BAN Match
भारत-बांग्लादेश मैच | Image: X/ BCCI and ICC

ICC Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को दुबई में खेले गए मैच के सीधे प्रसारण के दौरान दिखाए गए टूर्नामेंट के लोगो में देश का नाम न होने पर खेल की संचालन संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के प्रसारण में ऊपर बाएं तरफ जो लोगो लगा था उसमें केवल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लिखा था। उसमें मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं था। यह मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले सामने आया। पीसीबी सूत्रों के अनुसार आईसीसी ने गलती स्वीकार कर ली है और आश्वासन दिया है कि वह दुबई में सभी मैचों में पाकिस्तान के नाम के साथ तीन पंक्ति वाले लोगो का उपयोग करेगा।

यह भी पढ़ें: 'शुभमन गिल भारत के भविष्य के कप्तान...', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हुआ मुरीद

भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था और वह हाइब्रिड फार्मूले के तहत अपने मैच दुबई में खेल रहा है। पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘ यह पुष्टि हो गई है कि पीसीबी ने इस संबंध में आईसीसी को पत्र लिखा है। आईसीसी ने पीसीबी को आश्वासन दिया है कि वह दुबई में खेले जाने वाले सभी मैच में पाकिस्तान के नाम के साथ तीन पंक्ति वाला लोगो उपयोग करेगा जैसा कि 19 और 21 फरवरी को कराची में खेले गए मैचों में इस्तेमाल किया गया था।’’

Advertisement

(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 15:32 IST