Published 20:57 IST, September 3rd 2024
Inzamam-Ul-Haq नहीं हो रहे थे रिटायर तो दी गई थी इतनी रिश्वत...PCB की घिनौनी करतूत आई सामने, बवाल तय
पाकिस्तान की ओर से ऐसी सूचना आ रही है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-Ul-Haq) को रिटार होने के लिए 1 करोड़ की धनराशि दी गई थी।
Pakistan Cricket Board: एक ओर जहां बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराते हुए इतिहास रच दिया तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक ऐसी काली करतूत का पर्दाफाश हुआ है जिसे सुनकर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस अपना बाल नोंच लेंगे।
पाकिस्तान की ओर से ऐसी सूचना आ रही है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को रिटार होने के लिए 1 करोड़ की धनराशि दी गई थी। आमतौर पर होता ये है कि अगर किसी बोर्ड को खिलाड़ी से दरकिनार करना होता है तो वे उसे टीम में सिलेक्ट करना बंद कर देते हैं लेकिन पाकिस्तान में तो पूरा माजरा ही उल्टा है।
इंजमाम-उल-हक ने कैसे लिया रिटायरमेंट?
मामला है 2007 का जब पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम-उल-हक को रिटायरमेंट लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 1 करोड़ की रिश्वत दी। पाकिस्तान के पत्रकार अब्दुल माजिद भट्टी ने ये दावा किया कि एक कप्तान को रिटायरमेंट लेने के लिए पीसीबी ने भारी भरकम एक करोड़ रुपये दिए थे। वायरल वीडियो में एंकर कहता है- हमारे यहां एक बड़े कप्तान थे। भट्टी साहब उनका नाम बताएंगे। उन्होंने रिटायरमेंट के लिए एक करोड़ रुपये लिए थे। भट्टी साहब कन्फर्म करें।
इस पर पर भट्टी कहते हैं- इंजमाम-उल-हक ने 2007 में रिटायरमेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एक अच्छी खासी रकम मांगी थी। सिकंदर बख्त कहते हैं कि हो सकता है एक करोड़ रूपए रहे होंगे लेकिन उन्होंने अच्छी खासी रकम लेकर संन्यास के लिए रजामंदी दी थी। इसके साथ ही अब्दुल माजिद भट्टी ने एक और खुलासा किया कि पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले मुश्ताक अहमद ने 1997 में संन्यास के लिए बोर्ड से 10 हजार रुपये लिए थे।
इंजमाम-उल-हक ने आखिरी मैच 2007 में खेला
आपको बता दें कि इंजमाम-उल-हक ने आखिरी इंटरनेशनल मैच अक्टूबर, 2007 में खेला था, जो एक टेस्ट मैच था। इसके बाद वे किसी इंटरनेशनल मैच में नहीं दिखे। 1991 में पहला वनडे खेलने वाले इंजमाम-उल-हक ने 120 टेस्ट में 25 शतक और 46 अर्धशतक के दम पर 8830 रन बनाए, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 329 रन रहा। वनडे करियर में उनके नाम 378 मैचों में 10 शतक और 83 अर्धशतक के दम पर 11739 रन दर्ज हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 137 रन रहा। इंजमाम-उल-हक रिटायरमेंट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर रह चुके हैं।
Updated 20:57 IST, September 3rd 2024