sb.scorecardresearch

Published 23:40 IST, October 11th 2024

पीसीबी ने चयन समिति बदली, रिटायर्ड अंपायर अलीम दार समिति में

हाल ही में रिटायर हुए अंपायर अलीम दार को पीसीबी गठित नयी राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किया है ।

Follow: Google News Icon
  • share
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team | Image: ICC

Pakistan Cricket Board: हाल ही में रिटायर हुए अंपायर अलीम दार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) ने इंग्लैंड के हाथों मुल्तान में पहले टेस्ट में टीम की शर्मनाक हार के बाद गठित नयी राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किया है ।

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हराया । इससे पहले पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश के हाथों दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला हार गई थी । पीसीबी ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अकीब जावेद, अजहर अली, टेस्ट अंपायर अलीम दार और विश्लेषक हसन चीमा को समिति में शामिल किया है । दार पीसीबी से ऐसा पद पाने वाले पहले अंपायर हैं ।

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक समिति में पहले ही से हैं जो मुहम्मद युसूफ के इस्तीफे के बाद शामिल किये गए थे । पीसीबी ने कहा कि सभी सदस्यों को मतदान का अधिकार होगा लेकिन यह नहीं बताया कि मुख्य कोचों गैरी कर्स्टन और जैसन गिलेस्पी को भी क्या समिति में मत देने का अधिकार होगा ।

ये भी पढ़ें- रस्सी जल गई ऐंठन नहीं गई.. मुल्तान में ENG ने किया शर्मसार, पाक कप्तान का हैरान करने वाला बयान VIRAL | Republic Bharat

Updated 23:40 IST, October 11th 2024