अपडेटेड 13 October 2024 at 16:38 IST
बाबर आजम पर चली PCB की तलवार, पाकिस्तान टीम से इन खिलाड़ियों की भी हुई छुट्टी, बोर्ड का बड़ा ऐलान
Babar Azam: बाबर आजम के दिन सुधरने का नाम नहीं ले रहे। पहले उनके बल्ले ने उनका साथ देना छोड़ दिया और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उनका हाथ छोड़ दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के दिन सुधरने का नाम नहीं ले रहे। पहले उनके बल्ले ने उनका साथ देना छोड़ दिया और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उनका हाथ छोड़ दिया। हाल ही में बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ थी।
इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए बाबर आजम को टीम से आखिरकार ड्रॉप ही कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए जब पाकिस्तान टीम की घोषणा हुई तो उसमें बाबर आजम का नाम नहीं था।
बाबर आजम को किया टेस्ट टीम से ड्रॉप
इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान सिलेक्शन कमिटी ने कुछ सख्त फैसले लिए। पाकिस्तान के स्क्वॉड में पहली बार बाबर आजम को उनके प्रदर्शन के चलते बाहर कर दिया गया हैं। वहीं बाबर के साथ स्क्वॉड से तेज गेंदबाज नसीम शाह और शाहीन अफरीदी का नाम भी गायब है। नसीम शाह का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी खराब चल रहा था।
बाबर की जगह किसे मिली टीम में जगह?
बाबर की जगह टीम में साजिद खान को शामिल किया गया है। साजिद खान ने आखिरी बार इस साल जनवरी में सिडनी टेस्ट खेला था। अबरार अहमद के दूसरे टेस्ट के लिए समय पर ठीक होने की संभावना नहीं है। वह मुल्तान में अस्पताल में भर्ती हैं। पहले टेस्ट के चौथे दिन भी वे गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनको पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
Advertisement
टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम का प्रदर्शन
बाबर आजम का बल्ला पिछले कुछ समय से कुछ खास नहीं कर पा रहा है खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में। पिछली 18 पारियों से बाबर आजम के बल्ले से अर्द्धशतक तक नहीं निकला है। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में बाबर आजम ने सपाट पिच पर पहली पारी में 31 रन तो दूसरी पारी में महज 5 रन बनाए।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान का घोषित स्क्वॉड
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, नोमान अली, साजिद खान और जाहिद महमूद।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 October 2024 at 16:38 IST