अपडेटेड 13 August 2024 at 10:24 IST

ये है पाकिस्तान की औकात! 15 रुपये में देखें अंतरराष्ट्रीय मैच, टिकट की रेट देख हंसी नहीं रोक पाएंगे

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच आप स्टेडियम में बैठकर सिर्फ 15 रुपये में देख पाएंगे। PCB ने टिकट की कीमत जारी कर दी है।

Follow : Google News Icon  
pcb announce ticket rate of pakistan vs bangladesh test series
pakistan vs bangladesh test ticket price | Image: ap

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान (Pakistan) में होना है। मेगा इवेंट से पहले पाक में होने वाले हर अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों पर फैंस की पैनी नजर है। टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम क्रिकेट मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। अपने घरेलू जमीन पर उनका सामना बांग्लादेश से है। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त से होगी। इससे पहले PCB ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसके बारे में जानकर आप मुल्क में चल रही आर्थिक स्थिति का अंदाजा आराम से लगा लेंगे और साथ ही अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए PCB ने टिकट की रेट जारी कर दी है। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट होने हैं, पहला मुकाबला 21 अगस्त से 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी में होगा, वहीं दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से कराची में खेला जाएगा।

15 रुपये में देखें पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच आप स्टेडियम में बैठकर सिर्फ 15 रुपये में देख पाएंगे। जी हां, ये सुनकर आपको भले ही हैरानी होगी, लेकिन ये सच है और इसकी घोषणा PCB ने खुद की है। इस सीरीज के लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री 13 अगस्त से शुरू हो रही है। स्टेडियम को फुलहाउस करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टिकट के दाम में बड़ा बदलाव किया है।

कराची में होने वाले टेस्ट के लिए PCB ने टिकट की जो कीमत जारी की है वो हैरान करने वाली है। वीआईपी टिकट की कीमत 400 है, प्रीमियम टिकट का रेट 200 है, फर्स्ट क्लास टिकट 100 में उपलब्ध होंगे वहीं अगर आप पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश देश जनरल टिकट में देखना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 50 रुपये देने होंगे। भारतीय रुपयों में देखें तो इसकी कीमत 15 रुपये होगी। इसका मतलब है कि सिर्फ 15 रुपये खर्च कर आप पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की बैटिंग स्टेडियम में बैठकर एन्जॉय कर सकेंगे। यही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके साथ ऑफर भी दिया है। अगर आप टेस्ट मैच के पांचों दिन का टिकट पास खरीदना चाहते हैं तो आपको 15 पर्सेन्ट की छूट भी मिलेगी।

Advertisement
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश कराची टेस्ट टिकट रेट

रावलपिंडी में थोड़े महंगे होंगे टिकट

ऊपर हम कराची में होने वाले टेस्ट की बात कर रहे थे। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट रावलपिंडी में होना है। इस मैच के लिए टिकट की कीमत थोड़ी महंगी है। यहां वीआईपी टिकट का दाम 500, प्रीमियम का 200 और गैलरी टिकट की कीमत 2800 रुपये है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हद कर रहा पाकिस्तान! अरशद नदीम को भैंस के बाद मिला ये खास इनाम, कीमत जान पकड़ लेंगे सिर

इसे भी पढ़ें: मनु भाकर के पिता का बड़ा बयान, नीरज चोपड़ा के साथ बेटी की शादी पर ये क्या कह दिया?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 August 2024 at 10:24 IST