sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:16 IST, January 9th 2025

संकट में ऑस्ट्रेलिया! चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं कप्तान पैट कमिंस, टखने का होगा स्कैन

अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर आशंकायें पैदा हो गई है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Pat Cummins
Australia's captain Pat Cummins reacts after bowling a delivery during play in the first cricket test between India and Australia in Perth | Image: AP Photo

अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर आशंकायें पैदा हो गई है और मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने उनकी उपलब्धता की पुष्टि करने से इनकार कर दिया । कमिंस के टखने में सूजन है और वह पूरे सत्र में इस समस्या से जूझते नजर आये लेकिन भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में टीम को 3 . 1 से जीत दिलाई ।

बेली ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि कमिंस 19 फरवरी से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं । उन्होंने ‘नाइन डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा ,‘‘ अभी कुछ कह नहीं सकते । हमें इंतजार करना होगा और स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा ।’’

आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम का ऐलान किया है जिसमें कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तान हैं । बेली ने कहा ,‘‘ पैट पितृत्व अवकाश पर हैं । उनके टखने में भी सूजन है लिहाजा उनका स्कैन कराया जायेगा । रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा ।’’

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के श्रीलंका दौरे की टीम में नहीं होने पर बेली ने कहा ,‘‘ वह काफी मेहनत कर रहा है और उसकी चोट भी तेजी से ठीक हो रही है । श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिये वह समय पर फिट नहीं था लेकिन उम्मीद है कि चैम्पियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह फिट हो जायेगा ।’’

इसे भी पढ़ें: देश की खातिर RCB का साथ छोड़ेंगे विराट कोहली? शर्मनाक प्रदर्शन के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला, लगेगा झटका

अपडेटेड 14:16 IST, January 9th 2025