अपडेटेड 26 January 2025 at 19:02 IST

क्रिकेट टीम है या मजाक! गुडलुक से जलते हैं सीनियर प्‍लेयर्स, पाकिस्‍तानी 'विराट कोहली' ने लगाया ऐसा आरोप, घूम जाएगा माथा

PAK खिलाड़ी अहमद शहजाद ने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर सभी दंग रह गए। एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि उनके अच्छा दिखने के कारण टीम के सीनियर खिलाड़ी उनसे जलते थे।

Follow : Google News Icon  
 ahmed shahzad said senior players are jealous with me because of my good looks
ahmed shahzad said senior players are jealous with me because of my good looks | Image: Instagram

एक समय पाकिस्तान के इस खिलाड़ी की तुलना टीम इंडिया के विराट कोहली से की जाती थी। इसलिए नहीं क्योंकि वे विराट कोहली जैसा शानदार प्रदर्शन करते थे बल्कि इसलिए क्योंकि उनके कुछ-कुछ लुक्स विराट कोहली जैसे थे। ये पाकिस्तानी खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अहमद शहजाद हैं।

हाल ही में अहमद शहजाद ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर सभी दंग रह गए। एक पॉडकास्ट में शहजाद ने कहा कि उनके अच्छा दिखने के कारण टीम के सीनियर खिलाड़ी उनसे जलते थे। अपने लुक्स के चलते सुर्खियां बटोर चुके अहमद का कहना है कि अच्छा दिखने के चलते पूर्व और सीनियर खिलाड़ियों को उनसे जलन और नफरत होती थी।

अहमद शहजाद का बड़ा खुलासा

अहमद ने एक्टर अहमद अली बट के पॉडकास्ट पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, ‘हैंडसम दिखना मुझे बहुत महंगा पड़ा। हमारे क्षेत्र में, यदि आप अच्छे दिखते हैं, कपड़े पहनना जानते हैं और अच्छा बोलते हैं, तो सीनियर और पूर्व खिलाड़ियों को जलन होने लगती है। मैं बचपन से क्रिकेट खेल रहा हूं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग अच्छा दिखने जैसी चीजों के लिए आपको जज करेंगे। मुझे पहले ये नहीं पता था आप उन जगहों पर दुश्मन बनाते हैं जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।'

पाकिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट में खेल चुके हैं अहमद शहजाद

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं यहां इसका शिकार हो चुका हूं और मैं यहां अपना बचाव नहीं कर रहा हूं। मेरे अलावा और भी लोग हैं, जो इसका शिकार हुए हैं।’ 33 साल के अहमद शहजाद पाकिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट में खेल चुके हैं। अब वे लंबे समय से पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं है। अपने करियर के शिखर पर रहने के दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और लुक्स दोनों से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन इस दौरान उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलता था।

Advertisement

अहमद शहजाद का क्रिकेट करियर

अहमद शहजाद पाकिस्तान के लिए किसी भी फॉर्मेट में आखिरी बार साल 2019 में मैदान पर उतरे थे। इस साल उन्हें दो टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें वह सिर्फ 17 रन बना पाए। 2018 में शहजाद 4 टी20 में खेले जिसमें उन्होंने 101 रन बनाए। यही हाल उनका वनडे में भी रहा। शहजाद वनडे में अपनी आखिरी 8 पारियों में सिर्फ 120 रन पाए। टेस्ट में शहजाद के आखिरी के 10 पारियों में सिर्फ 264 रन आए। ऐसे में इस खराब प्रदर्शन के कारण शहजाद को पाकिस्तानी टीम से ड्रॉप किया गया था ना कि उनके लुक्स की वजह से।

ये भी पढ़ें- नीतीश रेड्डी को लगी चोट या सीरीज से बाहर होने के पीछे कोई और वजह? पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 26 January 2025 at 19:02 IST