अपडेटेड 20 January 2024 at 16:01 IST

कौन हैं एक्ट्रेस Sana Javed? जिसके लिए Shoaib Malik ने सानिया मिर्जा को छोड़ा, जानें सबकुछ

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपनी दूसरी पत्नी सानिया मिर्जा को छोड़ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है। कौन है सना जावेद आइए जानते हैं।

Follow : Google News Icon  
Shoaib malik 3rd wife Sana Javed
Shoaib malik 3rd wife Sana Javed | Image: CREDIT:Instagram/ sanajaved.official

Shoaib Malik married to Sana Javed: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपनी दूसरी पत्नी सानिया मिर्जा को छोड़ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है। इस कपल ने 20 जनवरी से अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसके बाद से लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर कौन है सना जावेद जिनके लिए शोएब मलिक ने तोड़ा सानिया मिर्जा का दिल?

सना जावेद एक पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस हैं जो उर्दू टेलीविजन शोज में दिखाई देती हैं। सना ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की। जिसके बाद उन्होंने 'मेरा पहला प्यार' में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस काम किया। उसके बाद साल 2012 में उन्होंने 'शहर-ए-ज़ात' से डेब्यू किया और बाद में कई सीरियल्स में नजर आईं। उन्हें रोमांटिक ड्रामा 'कहानी' में लीड रोल के बाद पहचान मिली।

सना जावेद की शोएब मलिक के साथ दूसरी शादी

अक्टूबर 2020 में, उन्होंने करांची में अपने घर पर सिंगर उमैर जसवाल से शादी की। उनकी शादी के बारे में हर किसी को पता चल गया और वे जल्द ही पाकिस्तान के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल्स में से एक बन गए।

बता दें कि काफी समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक जल्द ही तलाक ले सकते हैं। सानिया ने हाल ही में कुछ पोस्ट शेयर किए थे, जिसको देखकर तलाक की अफवाहों ने और जोर पकड़ा था। शोएब मलिक ने सानिया से साल 2010 में निकाह किया था। हालांकि, पिछले कुछ सालों से दोनों के रिश्तों में अनबन की खबरें लगातार सामने आती रही थी।

Advertisement
sania mirza and shoaib malik marriage images

सानिया मिर्जा के पिता का आया पहला रिएक्शन 

सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने खुलासा किया कि दोनों का रिश्ता ‘खुला’ के जरिए खत्म हो चुका है। शरिया कानून के मुताबिक, अगर एक महिला शादी खत्म करना चाहती है तो उसे खुला कहते हैं। जबकि अगर आदमी खत्म करता है तो उसे तलाक कहेंगे। उन्होंने अपनी बेटी के तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि ये खुला था। इसका मतलब ये हुआ कि अलग होने और शादी खत्म करने का फैसला सानिया मिर्जा ने लिया था। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में हैदराबाद में निकाह किया था। उनका एक पांच साल का बेटा इजान भी है जो फिलहाल सानिया के साथ रह रहा है।

यह भी पढ़ें- Sania Mirza-Shoaib Malik Separation: से लिया ‘खुला’, जानिए क्या होता है इसका मतलब - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 January 2024 at 15:51 IST