अपडेटेड 18 November 2024 at 13:39 IST

पाकिस्तान ने फिर बदला कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 से रिजवान आउट, अब किसे मिली कमान?

Pakistan vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले पाक ने फिर अपना कप्तान बदल दिया। तीसरे टी20 में मोहम्मद रिजवान को ड्रॉप कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Pakistan vs Australia 3rd t20 mohammad Rizwan not playing
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 | Image: AP

Pakistan vs Australia: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और कप्तान, एक ऐसा रिश्ता जो पिछले कुछ समय से टूटता और बदलता ही रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले पाक ने फिर अपना कप्तान बदल दिया। होबार्ट में खेले जा रहे मैच में मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) को ड्रॉप कर दिया गया है। अब ये फैसला टीम मैनेजमेंट ने किया है या रिजवान खुद नहीं खेलना चाहते थे, ये बड़ा सवाल है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में सलमान अली आगा पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बदलाव करते हुए स्टार विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का कप्तान बनाया था। रिजवान की कप्तानी का आगाज शानदार रहा और पाकिस्तान ने 22 साल के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर एकदिवसीय सीरीज में पटखनी दी। हालांकि, उनकी खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं चली क्योंकि टी20 सीरीज में हार का सिलसिला फिर जारी हो गया।

रिजवान हुए आउट, सलमान बने कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान 0-2 से पीछे है। आज होबार्ट में तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है और कप्तानी का जिम्मा सलमान अली आगा को दिया गया है। बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में जहानदाद खान को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला है। 

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम ज़म्पा

Advertisement

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, आगा सलमान (कप्तान), इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, जहांदाद खान, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम

इसे भी पढ़ें: 'जंगल का राजा कमजोर...' विराट कोहली पर किसने किया इतना बड़ा प्रहार? अब ऑस्ट्रेलिया में इज्जत की लड़ाई

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 November 2024 at 13:39 IST