Published 15:51 IST, September 21st 2024
बल्लेबाजों के लिए चेतावनी! पाकिस्तान टीम में होने वाली है शोएब अख्तर की वापसी, VIDEO देख मची खलबली
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गेंदबाज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गेंदबाज हूबहू पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर जैसी गेंदबाजी करता दिख रहा है।
Shoaib Akhtar Looklike: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जिन्हें दुनिया 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से जानती है, क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान और मुकाम हासिल कर चुके हैं। जब भी गेंदबाजी में स्पीड की बात होती है तो शोएब अख्तर का नाम आना स्वाभाविक हो जाता है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गेंदबाज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक गेंदबाज हूबहू पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर जैसी गेंदबाजी करता दिख रहा है। फैंस इस वीडियो को देखकरएक बार सोच में पड़ गए कि कहीं फिर से शोएब अख्तर बल्लेबाजों की नाक में दम करने तो नहीं आ रहे।
शोएब अख्तर के अंदाज में कर रहा गेंदबाजी
सोशल मीडिया पर इमरान मुहम्मद नाम के एक गेंदबाज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो रन अप से लेकर गेंद रिलीज करने तक बिल्कुल शोएब अख्तर के एक्शन में गेंदबाजी करते दिख रहे। इस वीडियो के सामने आने के बाद से शोएब चर्चा में आ गए हैं और दोनों के बीच तुलना होने लगी।
ओमान डी10 लीग 2024
वीडियो में, मुहम्मद को ओमान डी10 लीग 2024 में याला शबाब जायंट्स के खिलाफ इनविंसिबल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा गया। इमरान ने याला शबाब जायंट्स के खिलाफ एक ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिया। 35 साल के इस गेंदबाज ने 13 रन देकर मुजीबुर इमरान अली का विकेट लिया था।
शोएब अख्तर का क्रिकेट करियर
2002 में अख्तर 100 मील प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने लाहौर में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एकदिवसीय मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। शोएब अख्तर की बात करें तो इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में अख्तर के नाम 178 विकेट हैं। उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में 247 विकेट चटकाए। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अख्तर ने 19 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने कर ली धोनी की बराबरी, टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेट कीपर्स की लिस्ट | Republic Bharat
Updated 15:51 IST, September 21st 2024