अपडेटेड 15 June 2024 at 07:25 IST

पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर, अमेरिका ने बिना खेले बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी 7वीं टीम

Pakistan Cricket: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान का पैकअप हो चुका है। अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।

Follow : Google News Icon  
Pakistan eliminated from t20 world cup 2024 as usa creates history
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर | Image: x

USA vs Ireland T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान का पैकअप हो चुका है। शुक्रवार को अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया और इसके साथ ही बाबर आजम की टीम सुपर-8 से पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। इस टूर्नामेंट में USA पाकिस्तान के लिए 'काल' साबित हुआ है। पहले उन्होंने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया और अब उनकी वहज से ही पाक टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है।

ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने वाली अमेरिकी टीम ने इतिहास रच दिया। USA 7वां एसोसिएट देश बना जिसने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में अपनी जगह पक्की की है। उनसे पहले आयरलैंड (2009), नीदरलैंड (2014), अफगानिस्तान (2016), नामीबिया (2021), स्कॉटलैंड (2021) और नीदरलैंड (2022) ये काम कर चुकी है।

पाकिस्तान का टूटा दिल

पाकिस्तान के लिहाज से देखें तो अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच काफी अहम था। पाक की किस्मत का फैसला इस मुकाबले से होना था। पाकिस्तानी फैंस ये दुआ कर रहे थे कि आयरलैंड ये मैच जीत जाए लेकिन कुदरत को तो कुछ और मंजूर थी। फ्लॉरिडा के मौसम ने बाबर आजम और पाक फैंस का दिल तोड़ दिया।

सुपर-8 में कैसे पहुंचा अमेरिका?

ग्रुप-ए की बात करें तो टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की की। अब एक प्लेस के लिए पाकिस्तान और यूएसए में टक्कर थी। इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तन को हराकर बड़ा उलटफेर किया था और यही वजह है कि पॉइंट्स टेबल पर वो आगे थे। ग्रुप स्टेज में अमेरिका ने 4 मैच खेले जिसमें 2 में उन्हें जीत मिली जबकि भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। आयरलैंड के खिलाफ मैच रद्द हुआ और कुल मिलाकर उनके खाते में 5 अंक रहे। वहीं पाकिस्तान अभी तक सिर्फ एक मुकाबला जीत सका है और आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर भी बाबर आजम की टीम 4 अंक से आगे नहीं बढ़ सकेगी। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: 2024 T20 World Cup से बाहर हुआ पाकिस्तान, सुपर-8 में पहुंचा मेजबान अमेरिका


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 June 2024 at 07:25 IST