sb.scorecardresearch

Published 21:39 IST, November 30th 2024

पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

भारत को 2024 अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने भारत को दुबई में शनिवार को खेले गए मैच में 43 रन से हरा दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
pakistan defeated india in u19 asia cup vaibhav suryavanshi disappointed
पाकिस्तान ने भारत को हराया | Image: AP

IND v PAK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेगा नीलामी में एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम हासिल करने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाजों के सामने बुरी तरह से संघर्ष करते दिखे। पाकिस्तान (Pakistan) ने शनिवार को खेले गए इस मैच को 43 रन से जीता।

सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान ने 10 छक्के और 5 छक्कों की मदद से 147 गेंदों पर 159 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिए उस्मान खान (60) के साथ 160 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को 7 विकेट पर 281 रन तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 47.1 ओवर में 238 रन पर आउट हो गई। टीम के लिए निखिल कुमार ने 77 गेंद में 67 रन का योगदान दिया जबकि मोहम्मद इनान ने आखिरी ओवरों में 30 रन की आक्रामक पारी खेली।

भारतीय क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रहे सूर्यवंशी (1), आयुष म्हात्रे (20), सी आंद्रे सिद्धार्थ (15) और बाएं हाथ के स्पिनर हार्दिक राज (6 ओवर में बिना किसी सफलता के 47 रन) ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। महात्रे ने हालांकि 14 गेंद की पारी में पांच चौके जड़े तो वहीं 13 साल 8 महीने के सूर्यवंशी अली राजा और अब्दुल सुभान जैसे तेज गेंदबाजों के समाने असजह दिखे और आठ गेंदों में सिर्फ एक रन बना सके।

भारत के लिए सबसे बड़ी निराशा कप्तान मोहम्मद अम्मान की बल्लेबाजी रही, जिन्होंने 43 गेंदों पर 16 रन बनाए। इससे रनगति बनाए रखने के लिए टीम के दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया और वो तेजी से रन बनाने की कोशिश में विकेट गंवाते गए।

एनसीए प्रमुख और पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण से तारीफ सुनने वाले इनान ने दो ओवर बिना किसी सफलता के 34 रन लुटाए। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान हुआ नरम, भारत में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए कर डाली ये मांग; क्या होगा ICC का कदम?

Updated 21:39 IST, November 30th 2024