अपडेटेड 20 December 2022 at 22:14 IST
Pakistan: इंग्लैंड से 0-3 से हार पर बोले दानिश कनेरिया, ‘लोगों को बाबर और कोहली की तुलना बंद करनी चाहिए’
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने मौजूदा क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की विराट कोहली से तुलना को ‘हास्यास्पद’ करार दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने मौजूदा क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की विराट कोहली (Virat Kohli) से तुलना को ‘हास्यास्पद’ करार दिया है। पाकिस्तान को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद कप्तान बाबर आजम एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।
पाकिस्तान की टीम तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लड़खड़ा गई, जिसके बाद उसे आखिरी टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से 55 रन बनाकर जीत हासिल की।
‘बाबर आजम बातों में हीरो, नतीजों में शून्य’: दानिश कनेरिया
दिनिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बाबर आजम की कप्तानी का विश्लेषण करते हुए कहा कि “लोगों को बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से (Babar Azam to Virat Kohli) करना बंद कर देनी चाहिए। विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान की टीम में अभी कोई ऐसा नहीं है जिसकी तुलना विराट कोहली और रोहित शर्मा से की जा सके।”
“जब आप उनसे (बाबर आजम) से बात करेंगे को वो राजा बन जाएंगे, लेकिन रिजल्ट देने के लिए कहेंगे तो वो शून्य हो जाएंगें।”
कनेरिया यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बाबर आजम को पाकिस्तान के कप्तानी के बारे में कुछ पता ही नहीं है। कप्तान के रूप में बाबर आजम एक बड़ा जीरो (big zero as captain) हैं। वह टीम का नेतृत्व करने के लायक नहीं हैं। वह टीम को लीड करने में सक्षम नहीं है, खासकर जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है।”
Advertisement
कनेरिया ने समझाया कि “बाबर के अहंकार ने उन्हें यह सीखने नहीं दिया कि टीम का नेतृत्व कैसे किया जाता है।” सीरीज के दौरान बेन स्टोक्स को देखकर उनके पास कप्तानी सीखने का अच्छा मौका था। वह अपने अहंकार को एक तरफ रख सकते थे और सरफराज अहमद से कप्तानी करने के लिए कहते। बाबर के कप्तान बनने के साथ ही सरफराज को टीम में दरकिनार कर दिया गया था।”
तेज गेंदबाजों के फिट न होने के कारण 3-0 से हारे: बाबर आजम
पाकिस्तान को घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के हाथों 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हार का विश्लेषण करते हुए कप्तान बाबर आजम ने कहा कि “हम दुर्भाग्याशाली थे कि हमारे प्रमुख तेज गेंदबाज फिट नहीं थे। जिस कारण हम मैच नहीं जीत सके।”
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 20 December 2022 at 22:14 IST