अपडेटेड 16 October 2024 at 14:11 IST
PAK क्रिकेट के इस फैसले से खलबली, टीम इंडिया के बारे में बात करते ही बैन हो जाएंगे खिलाड़ी,ये है वजह
Emerging Asia Cup: इमर्जिंग एशिया कप से पहले पाकिस्तान-ए टीम ने टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी या टीम इंडिया के बारे में बात करने पर बैन लगा दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Emerging Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट जगत में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिससे वे चर्चा का विषय बन जाते हैं। अब मस्कट में 18 अक्टूबर से शुरु होने वाले इमर्जिंग एशिया कप से पहले पाकिस्तान-ए टीम ने हैरान करने वाला फैसला किया है। पाकिस्तान-ए टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस ने जब इस फैसले के पीछे की वजह बताई तो उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
इमर्जिंग एशिया कप से पहले पाकिस्तान-ए टीम ने टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी या टीम इंडिया के बारे में बात करने पर बैन लगा दिया है। मतलब पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान-ए टीम का कोई भी खिलाड़ी भारतीय प्लेयर्स के बारे में कुछ बात नहीं करेंगे।
टीम इंडिया के बारे में बात करने से दबाव बढ़ता है: मोहम्मद हारिस
मोहम्मद हारिस ने इस फैसले के पीछे का खुलासा करते हुए बताया कि टीम इंडिया या उस टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात करने से पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर दवाब बढ़ता है। मोहम्मद हारिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, ‘पाकिस्तान ए की टीम को टीम इंडिया के बारे में बातचीत की इजाजत नहीं है। इमर्जिंग एशिया कप के दौरान उनके बारे में कोई बातचीत नहीं होगी। जब मैं 2023 वर्ल्ड कप में खेला तो हर कोई टीम इंडिया के बारे में ही बात कर रहा था और इससे काफी ज्यादा दबाव बना।’
पाकिस्तान को कई बार धूल चटा चुका है भारत
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और उसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में भी धूल चटाया था। अब बात करें इमर्जिंग एशिया कप की तो इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। रुप ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्गकॉन्ग और श्रीलंका की ए टीमें हैं। वहीं दूसरी ओर बी ग्रुप में इंडिया ओमान, पाकिस्तान और यूएई की ए टीमें हैं।
Advertisement
कब होगी भारत-ए और पाकिस्तान-ए की भिड़ंत
टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 19 अक्टूबर को होगा जिसमें भारत-ए और पाकिस्तान-ए की टीमें आमने-सामने होंगी। लीग स्टेज में टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ने के बाद 21 अक्टूबर को यूएई से भिड़ेगी। इसके बाद 23 अक्टूबर को ओमान से मुकाबला होगा। वहीं 27 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारत-ए का फुल स्क्वॉड
तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), प्रभसिमरन सिंह, आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, अनुज रावत, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, साई किशोर, राहुल चाहर और आकिब खान।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 16 October 2024 at 14:06 IST