अपडेटेड September 4th 2024, 18:00 IST
Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की वैसे ही दुनिया भर में मिट्टी पलीद हो रही है। हर कोई उस पर थू-थू कर रहा है और इस बीच पाकिस्तान पर एक और कहर टूट पड़ा है।
बांग्लादेश (Bangladesh) ने पाकिस्तान (Pakistan) को ऐसा सबक सिखाया है कि वो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहा है। बांग्लादेश (Bangladesh) ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) को 2-0 से क्लीन स्वीप किया है और इतिहास रच डाला है। बांग्लादेश से इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान को ICC रैंकिंग (ICC Ranking) में बड़ा झटका लगा है।
ICC रैंकिंग में फिसला पाकिस्तान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हमेशा की तरह आज बुधवार को वनडे, टेस्ट और T20 रैंकिंग जारी की है। इसमें पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को भी गिना गया है, जिसमें पाकिस्तान को बुरी हार मिली है। ताजा टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान आठवें स्थान पर खिसक गया है और 59 सालों में ये पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान की रैंकिंग में इतनी बुरी हालत हुई है। दरअसल टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तन के पास फिलहाल 76 रेटिंग प्वॉइंस हैं और 59 सालों में पहली पार हुआ ऐसा हुआ है कि पाकिस्तान की रैंकिंग में इतनी बुरी हालत हुई हो। इससे पहले 1965 में पाकिस्तान का ऐसा हाल हुआ था।
बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज से पहले पाकिस्तान छठे नंबर पर था, लेकिन अब उसे दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वो श्रीलंका और वेस्टइंडीज से भी नीचे खिसक गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से पाकिस्तान के लिए ये बहुत बड़ा झटका है।
भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो वो 120 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 124 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है। बांग्लादेश को हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने का रैंकिंग में खास फायदा नहीं हुआ है। बांग्लादेश को 13 रेटिंग पॉइंट मिले हैं, लेकिन इसके बावजूद वो 66 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान से पीछे नौवें नंबर पर है।
पब्लिश्ड September 4th 2024, 17:39 IST