अपडेटेड 24 February 2024 at 14:27 IST

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव, PCB ले सकती है ये फैसला

T20 World Cup 2024 से पहले PCB पाकिस्तान टीम के लिए विदेशी कोच रखने के बारे में विचार कर रहा है।

Follow : Google News Icon  
Pakistan Team
Pakistan Team | Image: AP


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहसिन नकवी अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए विदेशी कोच और सहयोगी स्टाफ रखने पर विचार कर रहे हैं।

पीसीबी के सूत्रों ने कहा,‘‘बोर्ड के नए अध्यक्ष मोहसिन नकवी पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ के लिए उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर रहे हैं तथा वह विदेशी कोच और सहयोगी स्टाफ रखने के इच्छुक हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ नकवी पहले ही चयन समिति के अध्यक्ष वहाब रियाज को उपलब्ध विकल्पों से बातचीत करने के लिए कह चुके हैं क्योंकि वह जानते हैं कि वनडे विश्व कप में असफलता के बाद जिस तरह से मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक को बाहर किया गया उसे देखते हुए विदेशी कोच पाकिस्तान की टीम से जुड़ने से कतरा सकते हैं।’’ अनुभवी प्रशासक नकवी को इस महीने की शुरुआत में तीन साल के कार्यकाल के लिए पीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

बता दें कि जून में शुरू होने वाले मेगा इवेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ये हाई वोल्टेज मुकाबला 9 जून को अमेरिका में खेला जाएगा। 

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 February 2024 at 14:27 IST