अपडेटेड 18 March 2025 at 08:39 IST

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर बर्बाद हो गया कंगाल पाकिस्‍तान, खिलाड़ियों की सैलरी तो कटी ही, PCB को भी लगा 2383 करोड़ का चूना

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से पाकिस्तान को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के बाद से पीसीबी को 2383 करोड़ का चूना लगा है।

Follow : Google News Icon  
ICC Champions Trophy
ICC Champions Trophy | Image: X/@therealpcb/AP

Pakistan Cricket Board, ICC Champions Trophy: 29 साल बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी और ये टूर्नामेंट था चैंपियंस ट्रॉफी 2025। पाकिस्चान ने लड़-झगड़ के इस टूर्नामेंट की होस्टिंग करने की तो जिम्मेदारी उठा ली पर इस चक्कर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 2383 करोड़ का चूना लग गया।

पीसीबी के बुरे हाल तो उसी वक्त से दिखने शुरु हो गए थे जब से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। उसके बाद से पाकिस्तान में जब बारिश हुई और ग्राउंड की सच्चाई दुनिया के सामने आई। उसके बाद से तो पाकिस्तान किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचा। पर पीसीबी को 2383 करोड़ का चूना कैसे लगा आइए ये आपको बताते हैं-

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रावलपिंडी, लाहौर और कराची के तीनों स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए 18 अरब पाकिस्तानी रुपये (लगभग 58 मिलियन डॉलर) खर्च किए। ये उनके बजट से 50% ज्यादा था। इसके अलावा, PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में 40 मिलियन डॉलर खर्च किए थे।

Uploaded image

पाकिस्तान को हुआ 2383 करोड़ का नुकसान

हालांकि, पीसीबी को होस्टिंग फीस और टिकट बिक्री और स्पॉन्सरशिप से केवल 6 मिलियन डॉलर की वापसी हुई। इसका मतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगभग 85 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, जो कि पाकिस्तानी करेंसी में 2383 करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उन मैचों के टिकट के पैसे भी वापस करने पड़े जो बारिश के कारण बिना टॉस के ही रद्द हो गए थे।

Advertisement
Uploaded image

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालत खराब

इन सारी बातों के बाद ये बात तो साफ है कि पाकिस्तान की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से हालत खराब हो गई है। इस टूर्नामेंट के बाद से पाकिस्तान की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि बिना किसी आधिकारिक घोषणा के मैच फीस को 40,000 रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। हालांकि, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस फैसले को रद्द कर दिया और बोर्ड के घरेलू क्रिकेट विभाग को मामले की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। 

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को आया गुस्सा, पैपराजी ले रहे थे बेटी समायरा की तस्वीरें, फिर हिटमैन ने जो किया वो VIRAL है!

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 08:37 IST