अपडेटेड 25 August 2024 at 09:43 IST
पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में बवाल! कोच गिलेस्पी पर क्यों चिल्लाए कप्तान शान मसूद? VIDEO वायरल
PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पिछड़ने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद अपना आपा खो बैठे और ड्रेसिंग रूम में कोच जेसन गिलेस्पी पर चिल्लाते दिखे।
- खेल समाचार
- 3 min read

PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है। अपने घर में ही उसे अब हार का डर सताने लगा है। रावलपिंडी में चल रहे टेस्ट में पिछड़ने के बाद पाकिस्तान टीम में खलबली मच गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पाक कप्तान शान मसूद टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस घटना के बारे में बताने से पहले ये जानकारी दे दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है। बांग्ला टाइगर्स ने पहली इनिंग में 565 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पाकिस्तान की हवा टाइट कर दी, इससे पहले मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बनाए थे। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में ये पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का उच्चतम स्कोर है। मैदान में अपने गेंदबाजों की इतनी पिटाई देख कप्तान शान मसूद ने अपना आपा खो दिया और ड्रेसिंग रूम में हेड कोच पर ही फट गए।
पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में बवाल!
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट के चौथे दिन के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें पाक कप्तान शान मसूद बहुत गुस्से में नजर आ रहे हैं। ड्रेसिंग रूम में वो किसी खिलाड़ी के बारे में चर्चा कर हेड कोच जेसन गिलेस्पी पर चिल्ला रहे हैं। इस बहस के पीछे की वजह पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम को बताया जा रहा है।
बाबर आजम के कारण हुआ हंगामा?
Advertisement
सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम के कारण गुस्से में थे और उन्हीं के बारे में बात करते हुए अपना आपा खो बैठे और हेड कोच जेसन गिलेस्पी के साथ बहस की। बता दें कि रोड जैसी सपाट पिच पर भी बाबर आजम कुछ कमाल नहीं दिखा सके और पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद फील्डिंग के दौरान भी वो सुस्त दिखे और एक कैच भी टपकाया। ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान शान मसूद बाबर की बैटिंग और फील्डिंग में हो रही गलतियों से खुश नहीं हैं।
ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट
Advertisement
आज की दौर में बहुत कम टेस्ट मैच ड्रॉ होते हैं, लेकिन जब मुकाबला पाकिस्तान में हो तो इसकी संभावना ज्यादा रहती है। रोड जैसी सपाट पिच के कारण फैंस एक बार फिर रावलपिंडी पिच का मजाक बना रहे हैं जहां गेंदबाजों के लिए रत्ती भर भी मदद नहीं है। हालांकि, बांग्लादेश ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहली पारी के आधार पर उन्होंने 117 रन की बढ़त हासिल की और फिर दूसरी इनिंग में पाकिस्तान ने 23 रन पर एक विकेट खो दिए। इस मुकाबले से पाकिस्तान की टीम लगभग बाहर हो गई है। यहां से ड्रॉ का चांस ज्यादा है, वहीं बांग्लादेश के गेंदबाजों ने दम दिखाया तो उन्हें ऐतिहासिक जीत भी मिल सकती है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 August 2024 at 09:43 IST