अपडेटेड 9 April 2024 at 16:44 IST

बाबर आजम के कप्तान बनते ही बदली पाकिस्तान टीम, NZ T20 सीरीज में 3 सरप्राइज एंट्री, देखें स्क्वॉड

PAK vs NZ T20I Series: पाकिस्तान टीम का दोबारा से कप्तान बनते ही बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम में कई बड़े बदलाव किए।

Follow : Google News Icon  
Babar Azam and Mohammad Rizwan during the IND vs PAK CWC 2023 match
Babar Azam and Mohammad Rizwan during the IND vs PAK CWC 2023 match | Image: AP

NZ vs PAK T20I Series: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 18 अप्रैल से होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले पाकिस्तान के नए कप्तान बाबर आजम ने पाक टीम का नक्शा ही बदला डाला। पीसीबी आए दिन अपनी हरकतों की वजह से चर्चा का विषय बना रहता है। विश्व कप के बाद से पीसीबी ने बाबर आजम से पाकिस्तान की कप्तानी छीनकर शाहीन अफरीदी को सौंप दी थी।

अब टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन अफरीदी से कप्तानी की कमान छीनते हुए बाबर आजम को कप्तानी सौंप दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। जिसमें बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम में तीन सरप्राइज एंट्री देखने को मिलेगी।

मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 18 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच रावलपिंड़ी और लाहौर में खेली जाएगी। बाबर आजम की अगुआई में 17 खिलाड़ियों को चुना गया है। इनमें 2 खिलाड़ी ऐसे शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में संन्यास वापस लिया था। मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की टीम में वापसी हुई है।

वसीम और आमिर दोनों हाल ही में जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए संन्यास से वापस आए हैं। आमिर ने आखिरी बार साढ़े तीन साल पहले अगस्त 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए खेले थे। दूसरी ओर वसीम ने हाल ही में इस्लामाबाद यूनाइटेड को पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) जीतने में मदद की थी। वह पाकिस्तान के लिए आखिरी बार अप्रैल 2023 में खेले थे।

Advertisement
Pakistan Squad for New Zealand T20I Series

उस्मान खान को टीम टीम में शामिल किया गया

हाल ही में यूएई क्रिकेट से 5 साल के लिए प्रतिबंधित उस्मान खान को भी टीम में चुना गया है। दाएं हाथ का बल्लेबाज पीएसएल 2024 में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी था। उन्होंने 7 मैचों में 107.5 की औसत और 164.12 की स्ट्राइक-रेट से 430 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान , जमान खान।

Advertisement

रिजर्व: हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा।

यह भी पढ़ें- VIDEO: कोहली ने मारी सेंचुरी तो झट से पलट गई लड़की RR के ऊपर पहनी RCB की जर्सी,खुली रह जाएंगी आंखें - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 April 2024 at 16:32 IST