Published 23:21 IST, August 26th 2024
पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के डब्ल्यूटीसी अंक कटे
ICC ने रावलपिंडी में पहले टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान के डब्ल्यूटीसी तालिका में छह अंक जबकि बांग्लादेश के तीन अंक काटे गये।
WTC Point Table: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को कहा कि रावलपिंडी में पहले टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में छह अंक जबकि बांग्लादेश के तीन अंक काटे गये।
बांग्लादेश ने रविवार को यहां पाकिस्तान पर पहली बार टेस्ट में जीत दर्ज की। उसने यह ऐतिहासिक जीत पाकिस्तान के खिलाफ 14 मैच खेलने के बाद हासिल की। बांग्लादेश को अभी तक 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि इसमें से सिर्फ एक मैच ड्रॉ रहा।
बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल की। पाकिस्तान के छह ओवर धीमी गति के लिए छह डब्ल्यूटीसी अंक काटे गए और उस पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। बांग्लादेश के तीन ओवर धीमी गति के लिए तीन डब्ल्यूटीसी अंक कटे और मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मेजबान पाकिस्तान को छह ओवर धीमी गति के लिए छह डब्ल्यूटीसी अंक गंवाने पड़े जबकि मेहमान बांग्लादेश के स्वीकार्य दर से तीन ओवर धीमी गति के लिए तीन अंक काटे गए। ’’ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को दिये गये समय से कम ओवर करने पर उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
इसके अलावा डब्ल्यूटीसी की खेलने की शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार एक टीम को प्रत्येक ओवर कम होने पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाता है। इस हार के बाद पाकिस्तान नौ टीमों की डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गया जबकि बांग्लादेश सातवें स्थान पर है। इसके अलावा बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया। दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट भी शुक्रवार से रावलपिंडी में ही शुरू होगा।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम की 'सर्जरी' कौन कर रहा? बांग्लादेश से हार के बाद पूर्व कप्तान के बयान से मची खलबली | Republic Bharat
Updated 23:21 IST, August 26th 2024