sb.scorecardresearch

Published 18:05 IST, August 24th 2024

PAK vs BAN: कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहा पाकिस्तान,बांग्लादेश ने घर में घुसकर मारा, बन गया रिकॉर्ड

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कारमाना किया कि पाकिस्तान कहीं मुंह दिखाने लायक ही नहीं बचा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
PAK vs BAN 1st Test Match
PAK vs BAN 1st Test Match | Image: AP

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कारमाना किया कि पाकिस्तान कहीं मुंह दिखाने लायक ही नहीं बचा।

पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। लेकिन पाकिस्तान का यही ओवर कॉन्फिडेंस उसे ले डूबा। बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर पहली पारी में 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान की हालत खराब की

ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरा ही मौका है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, पाकिस्तान ने जब अपनी पारी घोषित की थी तब मोहम्मद रिजवान 171 बनाकर नाबाद रहे थे। ऐसे में उनके पास इस टोटल को और बड़ा करने का मौका था, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया।

पाकिस्तान के खिलाफ 500 से ज्यादा स्कोर ले जाने में बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम का सबसे अहम रोहल लिया। मुशफिकुर रहीम ने 341 गेंदों का सामना करते हुए 191 रन बनाए, हालांकि वह अपने दोहरे शतक से चूक गए। मुशफिकुर रहीम ने अपनी इस पारी में 22 चौके और 1 छक्का जड़े। शादमान इस्लाम ने भी शानदार 93 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से मॉमिनुल हक और लिट्टन दास भी अर्धशतक जड़कर आउट हुए।

दोनों टीमों की पहली पारी का हाल

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर घोषित की थी। वहीं बात करें बांग्लादेश की तो टीम ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 565 रन का स्कोर पाकिस्तान के सामने रखा।

ये भी पढ़ें- बाबर नहीं यशस्वी जायसवाल के लिए खतरा बना ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, एक पारी और फिर रच देगा इतिहास | Republic Bharat

Updated 18:05 IST, August 24th 2024