अपडेटेड 1 September 2024 at 21:33 IST
Pakistan ने फिर बनाया अपना मजाक, खिलाड़ियों की फील्डिंग देख अंपायर भी नहीं रोक पाए हंसी, VIDEO वायरल
दूसरे टेस्ट के दौरान BAN की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैदान पर एक ऐसा नजारा पेश किया जिसे देखकर पिच पर खड़े अंपायर भी हैरान हो गए।
- खेल समाचार
- 2 min read

PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम ने एक बार फिर से अपना ही मजाक बना डाला है। पाकिस्तान की पहली पारी 274 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों ने अर्द्धशतकीय पारी खेली।
दूसरे टेस्ट के दौरान जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैदान पर एक ऐसा नजारा पेश किया जिसे देखकर पिच पर खड़े अंपायर भी हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों की हरकत जमकर वायरल हो रही है।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने फिर बनाया अपना मजाक
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि तीसरे दिन बांग्लादेश ने लंच ब्रेक तक 75 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इस बीच पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इतनी खराब फील्डिंग की जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। मीर हामजा की पहली गेंद पर बांग्लादेशी बैटर शादमन इस्लाम ने किनारा लेकर स्लिम में खड़े सऊद शकील की ओर शॉट खेला। शकील की हाथों में गें आकर फिसल गई । इसके बाद बगल में खड़े सैम अयूब को देखकर लगा कि वह इसे लपक लेंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके।
यहां तक कि बाबर आजम भी उस कैच को लपकने के लिए आगे कूद पड़े थे। तीनों खिलाड़ी एक-दूसरे का मुंह ताकते रह गए, लेकिन तीमों में से कोई भी कैच को नहीं पकड़ पाया। ये कैच आसान-सा था, लेकिन पाकिस्तानी फील्डर्स ने इसे नहीं लपककर एक बार फिर खुद की बेइज्जती करा ली।
Advertisement
अंपायर भी नहीं रोक पाए हंसी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अंपायर को भी एक बार को लगा कि स्लीप में खड़े पांच खिलाड़ियों में से किसी ने तो कैच लपका होगा पर पाकिस्तान के खिलाड़ी अपनी हरकतों से कहां बाज आने वाले हैं। अंपायर को जब पता चला कि गेंद किसी खिलाड़ी के हाथ में नहीं आई तो वे खुद हंसने लगे। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान खिलाड़ियों का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- 'रोहित शर्मा सिर्फ कैजुअल लगता है पर है नहीं...', आखिर हिटमैन के बारे में किसने कही ये बात? | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 September 2024 at 21:33 IST