sb.scorecardresearch

Published 23:41 IST, September 5th 2024

पाक तेज गेंदबाज शब्बीर ने राजनीतिक दखल के कारण क्षेत्रीय कोच के पद से इस्तीफा दिया

पूर्व तेज गेंदबाज शब्बीर अहमद ने जमीनी स्तर पर खराब हालात का हवाला देकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के क्षेत्रीय कोच के पद से इस्तीफा दे दिया ।

Follow: Google News Icon
  • share
Shabbir Ahmed Shah
शब्बीर अहमद की बेटी ने तोड़ा पिता की पार्टी से नाता | Image: IANS

Pakistan Cricket: पूर्व तेज गेंदबाज शब्बीर अहमद ने जमीनी स्तर पर खराब हालात का हवाला देकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के क्षेत्रीय कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। शब्बीर ने डेरा गाजी खान क्षेत्र के मुख्य कोच पद से यह कहकर इस्तीफा दे दिया कि क्षेत्रीय और जिला स्तर पर क्रिकेट में बड़े पैमाने पर राजनीतिक दखल, पक्षपात, भाई भतीजावाद हो रहा है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट की दशा कैसे सुधरेगी जब क्षेत्रीय स्तर पर खिलाड़ियों के चयन में पक्षपात होता है । इसके अलावा क्रिकेट अधिकारी बड़े पैमाने पर दखल देते हैं, भाई भतीजावाद और पक्षपात करते हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगर कोच ईमानदारी से काम भी करना चाहें तो व्यवस्था के आगे घुटने टेकने को मजबूर हैं ।’’

ये भी पढ़ें- धोनी-कोहली से लेकर सचिन तक... भारतीय क्रिकेटरों ने इस साल दिए इतने टैक्स, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश | Republic Bharat

Updated 23:41 IST, September 5th 2024