अपडेटेड 9 September 2024 at 16:55 IST
बांग्लादेश से हार के बाद पूरा PAK नर्वस, अब इस ऑलराउंडर ने पिटवाई भद्द, कहा- 'मैं टेलेंडर हूं...'
बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में हार के बाद बौखलाया पाकिस्तान। पाक खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद ने अपनी बेइज्जती करवाते हुए ये बयान दिया कि वे ऑलराउंडर नहीं टैलेंडर हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Iftikhar Ahmed Viral Video: पाकिस्तान की हाल तो देखकर ऐसा लगता है कि इस देश को किसी न किसी बहाने से खुद की बेइज्जी करवाने का शौक हो गया है। हाल ही में जब पाकिस्तान को बांग्लादेश ने टेस्ट में मात दी थी तो पीसीबी और पाक टीम का मजाक पूरे देश के सामने उड़ा था। अब पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे।
पाकिस्तान टीम में इफ्तिखार अहमद की पहचान एक ऑलराउंडर के तौर पर होती है। इफ्तिखार ने अबतक टीम के लिए 66 टी20 मुकाबले में से अधिकतर में 5 से 7 नंबर के बीच बल्लेबाजी की है। वनडे और टी20 फॉर्मेट में उनका बैटिंग ऑर्डर लगातार बदलता रहता है। बैटिंग ऑर्डर के लगातार बदलने के बारे में जब इफ्तिखार अहमद से सवाल किया गया तो उनका जवाब सुनकर फैंस हैरान हो गए।
इफ्तिखार अहमद ने करवाई अपनी बेइज्जती
इफ्तिखार को यूं तो ऑलराउंडर माना जाता, लेकिन ये खिलाड़ी अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। आलोचनाओं से बचने के लिए इफ्तिखार ने अब खुद को टेलेंडर बताया है। इफ्तिखार का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनका मजाक बना रहे हैं। इफ्तिखार पाकिस्तान टीम में बतौर पावर हिटर खेलते हैं। लेकिन अभी तक उनकी ये पावर हिटिंग देखने को नहीं मिली है।
‘मैं टेलेंडर हूं…’ : इफ्तिखार अहमद
बांग्लादेश से टेस्ट क्रिकेट में हार के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे चैंपियंस कप का एलान किया जो एक घरेलू टूर्नामेंट होगा। इस टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट से पहले इफ्तिखार ने अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा,
Advertisement
"मैं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नहीं हूं। मैं निचले क्रम का बल्लेबाज हूं। मैं ऑलराउंडर नहीं हूं। मैं टेलेंडर हूं। अगर आप देखें तो, मैं नंबर 7 और आठ पर बल्लेबाजी करने आता हूं। अगर आप पूरे विश्व में देखेंगे तो जो ऑलराउंडर और मिडिल ऑर्डर होते हैं वह चार या पांच नंबर पर खेलते हैं। लेकिन मैं सात या आठ पर खेलता हूं। मैं अपने आप को टेलेंडर मानता हूं।"
पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद का प्रदर्शन
इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान के लिए अब तक 4 टेस्ट, 28 वनडे और 66 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उनके नाम 25 विकेट हैं। जबकि बल्ले से उन्होंने 1693 रन बनाए हैं। इफ्तिखार अहमद के नाम बस 1 इंटरनेशनल शतक है, जो उन्होंने वनडे में जड़ा है।
इफ्तिखार अहमद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें उस टेस्ट से बाहर रखा गया था। पाकिस्तान के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 66 टी20 मैचों में 55 बार बल्लेबाजी की है। 25 बार उन्होंने नंबर-5 पर बल्लेबाजी की है और 11 बार नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं। 10 बार उन्होंने नंबर-4, नंबर-8 पर बैटिंग की है। 28 वनडे में उन्होंने 24 पारियों में बल्लेबाजी की है। इनमें 16 बार उन्होंने नंबर-6 पर बैटिंग की है। चार टेस्ट मैचों के छोटे से करियर में इफ्तिखार ने नंबर-6 और सात पर बल्लेबाजी की है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 September 2024 at 16:55 IST