अपडेटेड 19 August 2024 at 18:02 IST
The Hundred Final: ओवल इंविंसिबल्स ने रोमांचक मुकाबले में लगातार दूसरी बार खिताब जीतकर रचा इतिहास
लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में ओवल इंविंसिबल्स ने 100 गेंदों में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में सदर्न ब्रेव 100 गेंदों में 7 विकेट खोकर 130 रन बना सकी।
- खेल समाचार
- 3 min read

The Hundred Final: पुरुषों के द हंड्रेड टूर्नामेंट का खिताब ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) ने अपने नाम किया। सैम बिलिंग्स की कप्तानी वाली ओवल इंविंसिबल्स ने लगातार दूसरी बार ये टूर्नामेंट अपने नाम किया। ओवल इंविंसिबल्स ने फाइनल मुकाबले में सदर्न ब्रेव (Southern Brave) को 17 रनों से हराकर ये टूर्नामेंट अपने नाम किया।
लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में ओवल इंविंसिबल्स ने 100 गेंदों में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में सदर्न ब्रेव की टीम 100 गेंदों में सात विकेट खोकर 130 रन बना सकी।
साकिब महमूद ने पलट दी बाजी
148 रनों के जवाब में 71 गेंद के बाद सदर्न ब्रेव का स्कोर 3 विकेट पर 99 रन था। 29 गेंद पर टीम को जीत के लिए 49 रन चाहिए थे। लेकिन फिर पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने मैच का रुख ही पलट दिया। महमूद ने 72वें और 78वें गेंद के बीच ल्यूस डु प्लॉय, कीरोन पोलार्ड और लॉरी इवांस को आउट किया। इस दौरान उन्होंने लगातार 10 गेंद डाले। इसपर उन्होंने 6 रन ही खर्च किए। 4 गेंद खेलने के बाद भी पोलार्ड खाता नहीं खोल पाए।
71वीं गेंद पर साबिक महमूद के खिलाफ चौका पड़ा। लेकिन उन्होंने धैर्य बनाए रखा और अगली ही गेंद पर जैसे डु प्लॉय ने जैसे ही पीछे हटकर गेंद को खेलना चाहा, वह उनके बल्ले को चकमा देकर स्टंप पर जा लगी। फिर महमूद ने कीरोन पोलार्ड को एलबीडब्ल्यू कर दिया। दो गेंदों के अंतराल में महमूद ने लॉरी इवांस (10 रन पर 16 रन) को कवर पर कैच कराकर सदर्न ब्रेव को मुश्किल में डाल दिया।
Advertisement
ओवल इंविंसिबल्स ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाले ओवल इनविंसिबल्स के सामने फाइनल में सदर्न ब्रेव की चुनौती थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल की टीम ने 9 विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में ब्रेव की टीम 7 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। ओवल को 17 रनों से खिताबी मुकाबले में जीत मिली। एलेक्स डेविस (35) सदर्न ब्रेव के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। ओवल की तरफ से साकिब महमूद ने 20 गेंदों में 17 रन देकर तीन विकेट चटकसए। एडम जंपा ने 20 गेंदों में 26 रन देकर दो विकेट झटके। नाथन सोटर और विल जैक्स को एक-एक सफलता मिली। ओवल इंविंसिबल्स की तरफ से ओपनर विल जैक्स (37), सैम करन (25), जॉर्डन कॉक्स (25) और टॉम करन (24) ने उम्दा पारियां खेली।
ये भी पढ़ें- 'MS Dhoni मेरे दोस्त नहीं...' धोनी के साथ रिश्ते पर तेद गेंदबाज ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 August 2024 at 18:02 IST