sb.scorecardresearch

Published 23:02 IST, October 2nd 2024

सलामी बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स SA20 ऑक्शन में सबसे महंगे बिके

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स SA 20 लीग के 2025 सत्र से पहले हुई नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
opening batsman reeza hendricks became the most expensive player in sa20 auction
रीजा हेंडरिक्स एसए20 नीलामी में सबसे महंगे बिके | Image: CSA

Cricket News: साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स एसए 20 लीग के 2025 सत्र से पहले हुई नीलामी में सबसे महंगे बिके जिन्हें एमआई केपटाउन ने 43 लाख रैंड (करीब 2 करोड़ सात लाख रुपए) में खरीदा।

हेंडरिक्स को नीलामी से पहले जोबर्ग सुपर किंग्स ने फारिग कर दिया था लेकिन उन्होंने यूएई में आयरलैंड के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक जमाए।

आयोजकों की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुपर किंग्स ने श्रीलंका के गेंदबाज मथीषा पथिराना को अपना वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी चुना है। उन्होंने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन एसए 20 में पहली बार खेलेंगे। टेम्बा बावुमा और टोनी डि जोर्जी पर छह में से किसी टीम ने बोली नहीं लगाई।

डरबन सुपर जाइंट्स ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शामार जोसेफ को 425000 रैंड में खरीदा जो पहले बिक नहीं सके थे। जोसेफ लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिये आईपीएल में खेलते हैं । अगर वह जनवरी में पाकिस्तान के दो टेस्ट मैचों के दौरे के लिये उपलब्ध होते हैं तो नौ जनवरी से शुरू हो रही एसए20 के अधिकांश मैच नहीं खेल पाएंगे। वेस्टइंडीज का टेस्ट दौरा 16 से 28 जनवरी के बीच होगा।

एमआई केपटाउन ने बल्लेबाज कोलिन इंगराम को भी 175000 रैंड में खरीदा है जबकि स्पिनर डेन पीट भी इतने ही दाम पर टीम में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- भारत ने फहराया परचम तो पाकिस्तानी टीम ने तिरंगा थाम कर मनाया जश्न, नजारा देख चौंक उठी दुनिया; VIDEO

Updated 23:02 IST, October 2nd 2024