अपडेटेड 24 February 2024 at 10:47 IST
'भगवान' के लिए क्या असंभव! सचिन तेंदुलकर ने बनाया था ऐसा रिकॉर्ड, 39 साल तक दुनिया ने किया इंतजार
Sachin Tendulkar: 14 साल पहले यानि 2010 में पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sachin Tendulkar Double Hundred in ODI: आज ही के दिन 14 साल पहले 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने वो कारनामा किया जिसके लिए दुनियाभर के फैंस को 39 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था। जी हां, 24 फरवरी का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है। 14 साल पहले यानि 2010 में पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था।
ODI क्रिकेट इतिहास का पहला मैच 1971 में खेला गया था। तब से लेकर 2010 तक दुनिया के किसी बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक नहीं जड़ा था। उस समय पाकिस्तान के ओपनर सईद अनवर के नाम ODI में सर्वाधिक रन मारने का रिकॉर्ड था। अनवर ने भारत के खिलाफ ही 194 रन बनाए थे। लेकिन मास्टर ब्लास्टर ने पाकिस्तानी बल्लेबाज के इस रिकॉर्ड तो तो तोड़ा ही, साथ ही वो कारनामा किया जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था।
सचिन ने जड़ा ODI इतिहास का पहला दोहरा शतक
बात 2010 की है। ग्वालियर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया। टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फिर सचिन तेंदुलकर ने ऐसी तबाही मचाई कि विरोधी गेंदबाजों ने मास्टर ब्लास्टर के सामने सरेंडर कर दिया। सचिन ने 147 गेंदों पर 200 रनों की अद्भुत पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 3 छक्के मारे। मैच के दौरान जब कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा कि 'फर्स्ट मैन ऑफ द प्लेनेट' जिसने ये महान कारनामा किया है तो फैंस के रोंगटे खड़े हो गए।
भारत ने 153 रनों से जीता था मैच
इस मैच के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में एक के बाद एक दोहरे शतक लगने शुरू हुए, लेकिन सचिन की ये पारी हमेशा खास रहेगी। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच हुए इस मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 401 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 248 रन ही बना सकी। स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने शतक तो जड़ा, लेकिन सचिन की पारी के सामने ये फीका था।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: WPL 2024: आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार और सिक्स... मुंबई इंडियंस की सजना रातोंरात बनी सुपरस्टार
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 February 2024 at 09:36 IST