अपडेटेड 10 May 2024 at 15:12 IST

रणजी ट्रॉफी की चैंपियन टीम मुंबई के कोच बने रहेंगे ओंकार साल्वी, संजय पाटिल चीफ सेलक्टर

ओंकार साल्वी रणजी ट्रॉफी विजेता मुंबई टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे जबकि संजय पाटिल को राजू कुलकर्णी की जगह चयन समिति का नया प्रमुख चुना गया है । कुलकर्णी अब मुंबई क्रिकेट संघ की क्रिकेट सुधार समिति के प्रमुख होंगे।

Follow : Google News Icon  
Omkar Salvi
ओंकार साल्वी | Image: @nikun28

ओंकार साल्वी रणजी ट्रॉफी विजेता मुंबई टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे जबकि संजय पाटिल को राजू कुलकर्णी की जगह चयन समिति का नया प्रमुख चुना गया है । कुलकर्णी अब मुंबई क्रिकेट संघ की क्रिकेट सुधार समिति के प्रमुख होंगे ।

एमसीए ने 2024 . 25 के लिये एक घोषणा में कहा कि पाटिल सीनियर पुरूष अंडर 23 चयन समिति के प्रमुख होंगे जिसमें रवि ठाकेर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पवार और विक्रांत येलिगाति भी शामिल होंगे । मुंबई और बड़ौदा के पूर्व क्रिकेटर राजेश पवार अंडर 23 पुरूष टीम के मुख्य कोच होंगे । दिनेश लाड पुरूषों की अंडर 19 टीम के मुख्य कोच होंगे जबकि दीपक जाधव अंडर 19 चयन समिति के प्रमुख होंगे ।

मुंबई की सीनियर महिला टीम की मुख्य कोच सुनेत्रा परांजपे होंगी जबकि अजय कदम अंडर 23 टीम के कोच होंगे । लाया फ्रांसिस महिलाओं की सीनियर और अंडर 23 चयन समिति की प्रमुख होंगे । इसके सदस्यों में सीमा पुजारी, श्रृद्धा चव्हाण, शीतल साकरू और कल्पना कार्डोसो शामिल है । सर्वेश दामले महिला अंडर 19 टीम की मुख्य कोच और सुनीता सिंह मुख्य चयनकर्ता होंगी ।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: विराट को सलाम... मैच के बाद पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने झुककर दिया सम्मान, दिल जीत रहा VIDEO

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 May 2024 at 14:56 IST